उत्तराखण्ड की बेटी दामिनी ने ऑल इंडिया गेट एक्जाम में लहराया परचम प्रदेश को किया गौरवान्वित
उत्तराखंड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में फलक पर जा पहुंची है, शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर उच्च पदाधिकारी के पदों पर आसीन अफसरों की बात देवभूमि की ये बेटियाँ हमेसा राज्य को गौरवान्वित करती आई है। आज हम बात कर रहे है उत्तराखंड की होनहार बेटी दामिनी की जिन्होंने ऑल इंडिया गेट एक्जाम में 85 वां रैंक हासिल किया है। मूल रूप से चमोली जनपद मैठाणा गांव की निवासी दामिनी मैठाणी ने गेट 2019 की परीक्षा में देशभर से हजारों की संख्या में शामिल छात्रों में 85 वां रैंक हासिल कर पुरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दामिनी अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता अनिल मैठाणी व रश्मि मैठाणी व गुरुजनों को देती हैं। दामिनी के पिता अनिल मैठाणी अधिवक्ता हैं तथा मां रश्मि मैठाणी गुरु रामराय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में शिक्षिका हैं। बेटी की इस उपलब्धि से घर में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालो का उनके घर पर ताँता लगा हुआ है।
दामिनी की प्रारंभिक पढ़ाई मैठाणा गांव व गोपेश्वर से हुई है। दामिनी ने हाईस्कूल व इंटर गुरु रामराय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर से किया तथा इसमें भी वह अव्वल रहीं हैं। बचपन से ही मेधावी रही दामिनी ने बीएससी स्नातक गोपेश्वर महाविद्यालय से करने के बाद गोविद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय से एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में दामिनी पंतनगर विश्वविद्यालय से ही माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी कर रही हैं। पीएचडी के साथ-साथ उसने गेट की भी तैयारी की और अब देशभर में इस प्रतिष्ठित एक्जाम में 85 वां रैंक हासिल कर अपने परिजनों के साथ साथ पुरे प्रदेश को गौरवन्वित किया है। दामिनी कहती है कि अगर बच्चा लगन से पढ़े और उसे घर से सही मार्गदर्शन मिले तो उसे एक न एक दिन उपलब्धि जरूर मिलती है। दामिनी कहती है कि मां बाप हमेशा बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए जिंदगी के हर पड़ाव से गुजर जाते है बच्चे भी परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरें।