Uttarakhand Bike Accident: दो दोस्त एक साथ बाइक में सवार होकर जा रहे थे घूमने ,रामनगर रोड स्थित एमपी मेमोरियल अस्पताल के पास पहुंचते ही बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई
राज्य में सड़क दुघर्टनाओं ने आजकल ऐसा तांडव मचाया हुआ है कि हर कोई यात्री सफर पूरा होने तक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। राज्य में फैले सड़क दुघर्टनाओं के इस तांडव ने अब तक न जाने कितने घरों के चिराग बुझा दिए हैं तो बहुत लोगों को अपंग भी बनाया है। जल्द ही इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली ये सड़क दुघर्टनाएं कभी कुमाऊं तो कभी गढ़वाल मंडल में लोगों को अपना शिकार बनाती रहती है। ऐसी ही एक दर्दनाक दुर्घटना की खबर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से आ रही है जहां आज सुबह एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त (Uttarakhand Bike Accident)होने से उसमें सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पंजाबी ग्रिल रेस्टोरेंट में कुक का काम करने वाले हल्दौर बिजनौर (उप्र) निवासी अजय पुत्र अशोक कुमार और गोपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी चेरी क्यारी टोटाम अल्मोड़ा दोस्त थे। दोनों दोस्त एक ही रेस्टोरेंट में काम करने के साथ ही एक ही कमरे में रहते भी थे। आज सुबह दोनों दोस्त एक साथ बाइक में सवार होकर कहीं घूमने जा रहें थे। लेकिन जैसे ही वह रामनगर रोड स्थित एमपी मेमोरियल अस्पताल के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई। जिससे दोनों दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। मोके पर पहुंचे राहगीरों ने गम्भीर रूप से घायल दोनों दोस्तों को पास ही स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना किस कारण से हुई। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस का यह भी अनुमान है कि किसी बड़े वाहन की टक्कर से यह सड़क दुर्घटना हुई होगी।