संकट की घड़ी में देश की मदद करने को आगे आई वृद्ध महिला दर्शनी देवी, पीएम केयर फंड में दिए (donate money) 2 लाख रुपए..
वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला है। तभी तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आगे आकर देश की समर्थवान जनता से स्वैच्छा से भारत सरकार को धनराशि देने की अपील की। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड के गठन की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री के जनता से आह्वान के बाद जहां तमाम बड़े-2 लोगों ने पीएम केयर फंड में धनराशि दान (donate money) दी वहीं देश की आम जनता भी बड़ी संख्या में इस मुहिम में शामिल हुई। देवभूमि उत्तराखंड में भी पीएम केयर फंड में धनराशि दान करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही वृद्ध महिला के बारे में बता रहे हैं जो संकट की इस घड़ी में देश की मदद को आगे आई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के रूद्रप्रयाग जिले की रहने वाली दर्शनी देवी की, जिन्होंने दो लाख रुपए की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में दान (donate money)दी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग में मदद को आगे बढ़े नन्हे हाथ, पीहू ने उत्तराखण्ड पुलिस को अपनी पाकेट मनी की दान
दर्शनी के पति रह चुके हैं भारतीय सेना में, देश की रक्षा करते हुए 1965 में हुए थे शहीद:
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत डोभा निवासी दर्शनी देवी पत्नी स्व• कबोत्र सिंह ने दो लाख रुपए की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में दान (donate money) दी है। बता दें कि दर्शनी देवी ने आज भारतीय स्टेट बैंक की अगस्त्यमुनि शाखा में पहुंचकर न सिर्फ इसका ड्राफ्ट बनवाया बल्कि उस ड्राफ्ट को अगस्त्यमुनि नगरपंचायत के अधिशासी अभियंता हरेंद्र चौहान को खुद जाकर आज ही सुपुर्द भी किया। बताते चलें कि दर्शनी देवी के पति स्व• कबोत्र भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे तथा 1965 में वतन की हिफाजत करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। जहां क्षेत्रवासियों ने दर्शनी के इस अभूतपूर्व कार्य की सराहना की है वहीं दर्शनी का कहना है कि एक शहीद की पत्नी होने के नाते यह तो उनका देश के लिए परम कर्तव्य है, वे कहती हैं कि मुझे खुशी है कि इस मुश्किल घड़ी में वो देश के काम आ पाई।