उत्तराखण्ड: भावना ने ट्यूशन पढ़ाकर भरी कॉलेज की फीस, अब आईएसएस में पाई 5वी रैंक
माँ ने दूध बेचकर चलाया घर तो भावना ने ट्यूशन से भरी कॉलेज की फीस:- प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को घोषित हुए इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा-2019 के परीक्षा परिणामों में भावना ने अभूतपूर्व सफलता पाते हुए ऑल इंडिया स्तर पर पांचवीं रैंक हासिल की है। बताते चलें कि मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जनपद निवासी एवं वर्तमान में हल्द्वानी के लामाचौड़ के पीपल पोखरा में अपने परिवार के साथ रहने वाली भावना जोशी ने अपनी बारहवीं तक की परीक्षा जीआईसी लामाचौड़ से प्राप्त की है। भावना की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी सारी पढ़ाई बिना किसी ट्यूशन की सहायता से करने वाली भावना ने दसवीं में 73 प्रतिशत अंक तो बारहवीं में 71 प्रतिशत अंक हासिल है। इसके बाद एमबीपीजी कालेज में बीएससी में दाखिला लेने वाली भावना ने अपनी कालेज की पढ़ाई का खर्चा घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर निकाला और बीएससी के बाद पंतनगर कॉलेज से एमएससी करने के दौरान स्कालरशिप हासिल कर अपनी पढ़ाई जारी रखी। भावना के पिता अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड कंपनी में इलैक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी माता लीला जोशी एक कुशल गृहिणी है। और उन्होंने भी गाय का दूध बेचकर अर्जित धन से बच्चों के सुरक्षित भविष्य की नींव रखी।