सीबीएसई: उत्तराखंड की बेटी ने हासिल किया मुकाम, देशभर के नवोदय विद्यालयों में पाया प्रथम स्थान
बता दें कि राज्य के हरिद्वार जिले के रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली भावना पंवार ने देशभर के नवोदय विद्यालयों में टापर बनने का मुकाम हासिल किया है। भावना ने हाल ही में घोषित सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों में 98.4 प्रतिशत हासिल किए और उनके यह अंक देशभर के नवोदय विद्यालयों के उन सभी छात्रों में अधिक है जिन्होंने इस बार 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बचपन से ही होनहार एवं पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली भावना के पिता आजाद सिंह रायसी स्थित एक कॉलेज में प्रवक्ता हैं जबकि उनकी माता रंजना देवी एक कुशल गृहणी हैं। देशभर के नवोदय विद्यालयों में टाप करने वाली भावना क्लैट की तैयारी कर रही है, भविष्य में वह जज बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। भावना के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र जोशी के अनुसार देश भर में 546 नवोदय विद्यालय हैं, जिनमें 30 हजार 833 छात्र-छात्राओं ने इस बार 12 वीं की परीक्षा दी थी। बताते चलें कि सीबीएसई के इस बार के परीक्षा परिणामों में राज्य के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें राज्य की बेटी गौरांगी चावला ने देशभर में दुसरा स्थान हासिल किया है।