उत्तराखण्ड की बेटी प्रीति ने अपने बुलंद हौसलों से आईएसएस में पाई ऑल इंडिया में नवीं रैंक
पिता ने बैंक से लोन लेकर पूरी करवाई स्नातक की पढ़ाई:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीति ने यूपीएससी द्वारा शुक्रवार को घोषित आईएसएस के परीक्षा परिणामों में पूरे देश के नौवीं रैंक हासिल की है। अपनी स्कूली शिक्षा हल्द्वानी के बिड़ला स्कूल से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाली प्रीति के पिता मोहन तिवारी एचएमटी हल्द्वानी में लेखा अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि उनकी माता रजनी तिवारी एक कुशल गृहणी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि वनस्थली विद्यापीठ जयपुर से बीएससी और एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली प्रीति ने अपने दूसरे प्रयास में ही आईएसएस में सफलता हासिल की है जो कि वाकई काबिले तारीफ है। बता दें कि प्रीति ने इससे पिछले वर्ष 2018 की लिखित परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी परन्तु वह इंटरव्यू निकालने में असफल रही। अपनी इस असफलता को ही सबसे बड़ा हथियार बनाने वाली प्रीति का कहना है कि एचएमटी के बंद होने से उनके परिवार को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, कई बार तो महीनों तक पिताजी को सैलरी नहीं मिल पाती थी। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हुई। लेकिन पिताजी ने कभी भी इसका प्रभाव उनकी पढ़ाई पर नहीं पड़ने दिया और बैंक से लोन लेकर जहां उनकी स्नातक की पढ़ाई पूरी करवाई वहीं परास्नातक की पढ़ाई अच्छी तरह करने में कालेज से मिली स्कालरशिप से काफी सहायता हुई।