Ramnagar: आत के आपरेशन के बाद हालत बिगड़ने से मासूम की मौत, परिजनों ने बृजेश अस्पताल (Brijesh hospital) के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप..
राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर (Ramnagar) से दुखद खबर सामने आ रही है जहां अस्पताल में आत के आपरेशन के बाद एक 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बृजेश अस्पताल (Brijesh hospital) में जमकर हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर जैसे-तैसे आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। मृतक के परिजनों का कहना था कि बेटे के उपचार में डॉक्टरों ने कोताही बरती है। उसे अंतिम समय में रेफर किया गया जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार डॉक्टरों द्वारा आपरेशन में की गई लापरवाही से ही उनके बेटे की मौत हुई है। उधर दूसरी ओर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाया गया उपचार में लापरवाही का आरोप निराधार है। अप्रेंडिस से कृष्णा की पेट में आंत फट गई थी जिसका पस पूरे पेट में फैल गया था। जिस कारण उन्हें आपरेशन करना पड़ा। आपरेशन के बाद भी स्थिति में कोई सुधार ना होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
हालात बिगड़ने पर चिकित्सकों ने मासूम को किया था हायर सेंटर रेफर, लेकिन मासूम ने रास्ते में ही तोड़ दिया दम, परिजनों में कोहराम..
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा शांतिकुंज निवासी बालादत्त पोखरियाल के 11 वर्षीय बेटे कृष्णा के पेट में शनिवार सुबह अचानक दर्द होने लगा। बेटे की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे बृजेश अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने आंत फटने की बात कहकर ऑपरेशन कर दिया। कृष्णा के पिता बालादत्त का कहना है कि आपरेशन के बाद शाम को अचानक कृष्णा की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिस पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन जैसे ही कृष्णा को काशीपुर ले जाने लगे तो उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। बेटे की अकस्मात मौत से दुखी परिजन कृष्णा के शव को लेकर दुबारा बृजेश अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कृष्णा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है उनकी आंखों से आंसू थमने नहीं ले रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- खटीमा की बेटी पिया पिता के इलाज के लिए 108 पर काॅल करती रह गई पिता ने तोड़ा दम