dehradun Varanasi Janta Express train: 5 अगस्त तक रद्द रहेगी दून वाराणसी के लिए संचालित होने वाली जनता एक्सप्रेस, लखनऊ तक संचालित होंगी हावड़ा से आने वाली दो ट्रेनें…
dehradun Varanasi Janta Express train
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से वाराणसी की यात्रा ट्रेन से करने की सोच रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय रेलवे ने देहरादून से संचालित होने वाली जनता एक्सप्रेस को आगामी 23 जुलाई से पांच अगस्त तक निरस्त करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि यह ट्रेन देहरादून से वाराणसी के लिए संचालित होती है। इस संबंध में रेलवे द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ट्रेन निरस्तीकरण का फैसला मुरादाबाद मंडल के रोजा रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के चलते लिया गया है। रेलवे के इस फैसले से न केवल देहरादून वाराणसी के लिए संचालित जनता एक्सप्रेस 5 जुलाई तक रद्द रहेगी बल्कि देहरादून से या देहरादून तक संचालित होने वाली दो अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। इससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: काठगोदाम -देहरादून टनकपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 5 अगस्त तक रहेंगी निरस्त…..
dehradun train cancel today
इस संबंध में देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मुरादाबाद मंडल के रोजा रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य के चलते, वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से 4 अगस्त तक, देहरादून से वाराणसी के लिए संचालित होने वाली जनता एक्सप्रेस 24 जुलाई से 5 अगस्त तक निरस्त रहेगी। जबकि हावड़ा से आने वाली कुंभ एक्सप्रेस आगामी 31 जुलाई, तीन और चार अगस्त को केवल लखनऊ तक संचालित की जाएगी और वहीं से वापसी करेगी। इसी तरह हावड़ा से आने वाली उपासना एक्सप्रेस दो अगस्त को केवल लखनऊ तक संचालित होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: वंदे भारत सहित 22 ट्रेनों का संचालन रद्द, 18 का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट