Dehradun Lucknow Vande bharat: लखनऊ देहरादून का सफर होगा बेहद आसान, जल्द ही संचालित होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
देहरादून से लखनऊ का सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब जल्द ही लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होने जा रहा है। बता दें कि लखनऊ देहरादून के बीच वंदे भारत के संचालन को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। नए वर्ष जनवरी 2024 से इस ट्रेन के संचालित होने के आसार हैं। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर फीजिबिलिटी सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस ट्रेन के चलने से लखनऊ देहरादून का सफर करने वाले यात्रियो को काफी सहूलियत होगी।बताते चलें कि वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से देहरादून के बीच बरेली तथा मुरादाबाद में रुकेगी।(Dehradun Lucknow Vande bharat)
यह भी पढ़िए:Good News: उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार लखनऊ से यह ट्रेन सुबह लगभग 5:15 बजे चलेगी तथा 8:33 बजे बरेली में दो मिनट के लिए, 9:52 बजे मुरादाबाद में पांच मिनट तथा इसके बाद 12:25 बजे हरिद्वार में 10 मिनट के लिए रूकेगी। दोपहर लगभग 1:35 बजे हर्रावाला स्टेशन पर पहुंचेगी।इसके बाद दोपहर 2:25 बजे वापस देहरादून से चलेगी तथा 3:25 बजे हरिद्वार, शाम को 5:40 बजे मुरादाबाद, 6:50 बजे बरेली तथा 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।लखनऊ से यह ट्रेन लगभग 8 घंटे 15 मिनट में करीब 536 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दूरी को तय करने में और भी कम समय लगे इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से राप्ती गंगा एक्सप्रेस के संचालन पर भी असर पड़ेगा। इस ट्रेन का समय 15 से20 मिनट लेट हो जाएगा। इसके अतिरिक्त 12557-12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का रूट भी बदल जाएगा। देहरादून लखनऊ के अलावा लखनऊ से सहारनपुर, आनंद विहार-हरिद्वार, लखनऊ-आनंद विहार और काठगोदाम-आनंद विहार के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी की जा रही है।