Uttarakhand News: उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने उठाया गलत कदम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के कुडकावाला डोईवाला की निवासी एक छात्रा ने इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी जिसके नतीजे बीते शनिवार को घोषित हुए वहीं इस परीक्षा में छात्रा सफल नहीं हुई जिसके कारण उसने निराश होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तभी छात्रा की हालत बिगड़ने लगी जिसके चलते उसके परिजन उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर हालत मे सुधार ना होने के कारण पीड़िता को हायर सेंटर जॉली ग्रांट रेफर किया गया जहाँ पर उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतका छात्रा के परिजन सदमे में है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम अस्पताल पहुंची जहां पर परिजनों ने छात्रा के 12वीं में असफल होने की जानकारी दी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।