Uttarakhand Roadways conductor news: रोडवेज कंडक्टर ने खाया जहरीला पदार्थ चली गई जिंदगी
By
Uttarakhand Roadways conductor news: पत्नी से विवाद के बाद रोडवेज के कंडक्टर ने खाया सल्फास, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम..
Uttarakhand Roadways conductor news: पति- पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है लेकिन अक्सर जब झगडे अधिक बढ़ जाते हैं तो लोग गुस्से में आकर बिना कुछ सोचें समझे आत्मघाती कदम उठा लेते हैं जो किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। ऐसा ही कुछ मामला चंपावत जिले से सामने आ रहा है जहां पर पत्नी से विवाद के बाद रोडवेज बस के कंडक्टर ने सल्फास खाकर अपनी जान गवाही है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दोस्त का बर्थडे मनाने के बाद छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम परिजनों में कोहराम
TANAKPUR Champawat news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर के ग्राम ज्ञानखेड़ा निवासी (28) वर्षीय संदीप खर्कवाल की बीते 7 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया। जहां पर पुलिस ने दोनों को समझा बूझाकर घर भेजा लेकिन घर लौटने बाद संदीप ने अपने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद परिजनों द्वारा संदीप को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चार दिनों तक उनका इलाज चला मगर बीते रोज संदीप ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक संदीप रोडवेज बस के कंडक्टर थे जिनके दो बच्चे हैं। संदीप की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कर्ज से परेशान दंपति ने नदी में कूदकर दे दी अपनी जान, पति का शव बरामद