Dharchula MLA Harish Dhami: धारचूला विधायक हरीश धामी हो सकते हैं भाजपा में शामिल कांग्रेश पर लगाया उपेक्षा का आरोप
उत्तराखंड सियासी सत्ता में हमेशा ही उठापटक लगी रहती है, बाकी रहा दल बदलना तो वह तो आम बात हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष के चुने जाने के बाद से उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से बगावत शुरू हो गयी है। जी हां फिर एक बड़ी खबर अभी पिथौरागढ़ के धारचूला से सामने आ रही है जहाँ धारचूला के विधायक हरीश धामी का बीजेपी में जाना तय माना जा रहा है। बता दें कि धारचूला, गोरीछाल समेत अन्य ब्लाक अध्यक्षों के साथ सभी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता पदों से त्यागपत्र दे दिया है। बताते चलें कि विधायक हरीश धामी देहरादून के लिए निकल चुके हैं जब विधायक हरीश धामी से बीजेपी में शामिल होने के विषय में सवाल पूछा गया था उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया सूत्रों के आधार पर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि धामी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।(Dharchula MLA Harish Dhami) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड से दुःखद खबर: विधायक हरीश धामी की पुत्री का निधन
हरीश धामी ने कांग्रेस पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हमेशा से ही उनकी उपेक्षा की जा रही है पहले जब कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी गठन हुआ तो उसमें उन्हें जो पद दिया गया उसमें सबसे नीचे हरीश धामी का नाम था। विधायक हरीश धामी का कहना है कि कांग्रेस की पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के प्रति नकारात्मक सोच है। विधायक हरीश धामी स्वयं ही सैनिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं स्वर्गीय पिता सेना में थे और उन्होंने 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध लड़ा था।