Dharmendra Jetha documentary Pithoragarh: पिथौरागढ़ जिले के धर्मेंद्र द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म “आई नो टोमेटो इस रेड” का भारत के प्रतिष्ठित 16 वें इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री तथा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ केरला में हुआ चयन………..
Dharmendra Jetha documentary Pithoragarh: उत्तराखंड के प्रतिभावान युवा संगीत जगत से लेकर फिल्म जगत मे बढ़ – चढ़कर तो हिस्सा ले ही रहे है लेकिन इसी के साथ अब वे फिल्म निर्देशक के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं जिन पर पूरे प्रदेश वासियों को गर्व महसूस हो रहा है। हम रोजाना आपको ऐसे ही युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में अपने प्रतिभाशाली हुनर के जरिए पूरे देश में पहचान बना रहे हैं। आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू करवाने वाले है जिन्होंने “आई नो टोमेटो इज रेड” डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन किया है। जी हां…हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह की, जिनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “आई नो टोमेटो इज रेड” का चयन भारत के प्रतिष्ठित 16 वें अंतर्राष्ट्रीय डॉक्युमेंट्री तथा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरला में हुआ है जिसके चलते धर्मेंद्र की कला अब देश दुनिया में देखी जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पहाड़ की बेटी की कहानी पर आधारित फिल्म ‘फूली’ 7 जून को होगी रिलीज…..
I Know Tomato is Red documentary
बता दें कि धर्मेंद्र सिंह जेठा मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के रहने वाले हैं। उन्होंने “आई नो टोमेटो इज रेड” नामक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मे निर्देशक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दरअसल यह फिल्म दो व्यक्तियों पर आधारित है जिसे उन्होंने कम संसाधन और सुविधाओं के अभाव में बनाया है लेकिन बावजूद इसके फिल्म का चयन 16 वें इंटरनेशनल डॉक्युमेंट्री और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरला मे हुआ है। धर्मेंद्र का सफर सुदूर पहाड़ में रहने वाले अनेक युवाओं के लिए एक उम्मीद की किरण है कि किस प्रकार से तमाम परेशानियों को झेलते हुए भी आगे बढ़ा जा सकता है। धर्मेंद्र ने पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात अल्मोड़ा जिले से फाइन आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। इसी दौरान उनका फिल्मों के प्रति बड़ा संघर्ष और रुझान रहा है। वर्तमान में धर्मेंद्र अन कॉमन सेंस फिल्म कंपनी के साथ मिलकर एक अन्य डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर भी काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का यज्ञ छा गया बॉलीवुड में दो फिल्में ‘बाल नरेन और ‘बिस्वा’ होने वाली हैं रिलीज