Uttarakhand Disaster: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, काम करके वापस लौट रही मशीनें टिहरी गढ़वाल (Tehri garhwal) जिले में खाई में गिरी..
राज्य में मौसम का कहर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाओं ने तबाही मचाई है। (Uttarakhand Disaster) आज राज्य के टिहरी गढ़वाल (Tehri garhwal) जिले से दर्दनाक हादसे की दुखद खबर आ रही है जहां एक पोकलैंड और जेसीबी चट्टानों के सरकने से गहरी खाई में समाकर मलबे के ढेर से दब गई। जिसकी चपेट में आकर मशीनों के तीन आपरेटरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस की टीमों द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक एक व्यक्ति के शव को निकाल लिया गया है जबकि दो लोग अभी भी चट्टानों के नीचे दबे हुए हैं। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा आज सुबह लगभग 3:15 बजे बजे कौडियाला के पास हुआ। हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गांव से वापसी में गहरी खाई में गिरी कार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
बचाव एवं राहत कार्य जारी, भूस्खलन से भारी चट्टानो के नीचे मय आपरेटर दब गई। पोकलैंड और जेसीबी..
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगी एक पोकलैंड और जेसीबी मशीन उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब उनके आपरेटर काम खत्म कर मशीन के साथ वापस लौट रहे थे। मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि आज सुबह चार बजे बयासी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि चौकी से लगभग 4 किलोमीटर आगे कौड़ियाला की ओर एमएमके कंपनी की जेसीबी और पोकलैंड मशीन भूस्खलन की चपेट में आकर मय चालक नदी की ओर गहरी खाई में समा गई। बताया गया है कि दोनों मशीनें जब नीचे गिरी तो उसके ऊपर से भारी चट्टाने भी मलबे के रूप में गिर गई। जिससे मशीनें बुरी तरह से चट्टानों के नीचे दब गई है। मशीनों के साथ ही उनके तीन आपरेटर भी चट्टान के नीचे दब गए हैं। मृतकों में जेसीबी ऑपरेटर प्रभात व राजेश, पोकलैंड चालक संजीव शामिल हैं। एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बसों में किराया कम करने पर सहमति बनी, अब कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव