Landslide In Uttarakhand: पहाड़ में दुखद हादसा, एकाएक दरक गई पहाड़ी, सुनाई दी किसी विस्फोटक के समान भयंकर आवाज, पहाड़ी के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत..
राज्य के नैनीताल जिले से दुखद हादसे की खबर आ रही है जहां शुक्रवार शाम को एक पहाड़ी से एकाएक भूस्खलन (Landslide In Uttarakhand) होने से दो ग्रामीणों की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना भीमताल के पांडे गांव की बताई गई है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मृतकों के शवों को मलबे से बाहर निकालकर पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुखद घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि भूस्खलन, पहाड़ी के एकाएक दरकने से हुआ और पहाड़ी के दरकने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: बीते दिनों हुई भारी बारिश से पहाड़ पहले से कमजोर हो गया होगा, जिस कारण वह एकाएक दरक गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भयावह हादसा, पहाड़ी से भरभरा के आया मलबा तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू कार्य जारी
दुखद घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम, परिजनों की आंखों से नहीं थम रहे आंसू:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के भीमताल के पांडे गांव के तोक भाकर में शुक्रवार शाम छह बजे के आसपास अचानक आई विस्फोटक की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आवाज इतनी भयंकर थी कि ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकाल आए। ग्रामीणों ने आवाज की दिशा में दौड़कर देखा तो वहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरककर नीचे आ गया था, जिसके मलबे में आकर दो ग्रामीण इतनी बुरी तरह दबे हुए गए थे कि केवल उनके हाथ ही नजर आ रहा थे। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मलबा हटाकर दोनों व्यक्तियों को बाहर तो निकाल लिया लेकिन तब तक दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान कुलदीप कुमार पुत्र हरीश राम और जीवन नाम पुत्र जस्सी राम के रूप में हुई है। बताया गया है कि दोनों पांडे गांव के ही रहने वाले थे। हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना