Uttarakhand Diwali Holiday News: उत्तराखंड में अब 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी अवकाश हुआ घोषित…
Uttarakhand Diwali Holiday News: : गौरतलब हो कि बीते 29 अक्टूबर को उत्तराखंड सरकार ने 1 नवंबर की दिवाली की छुट्टी को रद्द कर 31 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया था लेकिन उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के बाद कई सारे कर्मचारियों मे नाराजगी दिखाई दी जिसके चलते उत्तराखंड सचिवालय संघ भी सरकार के इस फैसले को गलत ठहरा रहा था। इसी मामले में उत्तराखंड सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और इस मामले में संशोधन करते हुए 1 नवंबर को भी छुट्टी किए जाने की मांग की थी। जिसके कारण सरकार ने अब 1 नवंबर को भी अवकाश घोषित कर दिया है।
Uttarakhand Diwali Holiday 2024 -उत्तराखंड सरकार ने सीधे 2 दिन कर दिया दीवाली का अवकाश :
बता दें प्रदेश मे बीते मंगलवार को शासन ने 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी घोषित करते हुए 1 नवंबर को कार्यालय खुलने का आदेश जारी किया था इसके बाद राज्य कर्मचारियों व सचिवालय संघ ने इस आदेश पर नाराजगी जताते हुए सरकार के इस फैसले को गलत बताया था। जिसके चलते उत्तराखंड सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की और इस मामले में संशोधन करते हुए 1 नवंबर को भी छुट्टी किए जाने की मांग की थी। यह भी पढ़िए: उत्तराखंड में कब है इगास बग्वाल -बूढ़ी दीपावली
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने छुट्टी के दिए निर्देश (Diwali Holiday News)
सके चलते अब शासन ने 1 नवंबर को भी छुट्टी की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय संघ के मांग पत्र पर छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुमोदन से सार्वजनिक छुट्टी की तारीख घोषित की गई है इसलिए 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।