Connect with us
BAGESHWAR DM NEWS JEANS T SHIRT IN OFFICE

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: इस जिले के सरकारी कार्यालयों में जीन्स – टी शर्ट पहनने पर DM ने लगाया प्रतिबन्ध

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जींस, टी-शर्ट पहन कर कार्यालय आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियो को लगाई फटकार कहा अनुशासनहीनता बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बागेश्वर जनपद के सभी विभागीय कार्यालयों में सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को एक ही ड्रेस कोड में कार्यालय आना होगा जिसके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने नोटिस भी जारी कर दिया है। उनका कहना है की आदेश के बाद भी जींस और टी-शर्ट पहनकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा की इससे कार्यालय प्रबंधन की छवि खराब हो रही है। समाज में इसका गलत संदेश जा रहा है। अधिकतर लोग जींस, टी-शर्ट में अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष बैठकों में शामिल हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारी होने के नाते यह शोभा नहीं देता है।

Bageshwar DM

बागेश्वर जनपद के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय अवधि में ड्रेसकोड का पालन करते हुए ही कार्यालय पहुंचे तथा जनता का काम करें। उन्होंने चेताया कि यदि कोई कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी की इस चेतावनी के बाद उन कर्मचारियों में हड़कंप मचा है जो ड्रेस कोड का उल्लंघन करते आ रहे हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा की भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!