Kashipur Road Accident: काशीपुर सड़क हादसे में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने मौके पर तोड़ा दम अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। वैसे भी शादी विवाह समारोह शुरू होते ही सड़क हादसों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलती रहती है। आज फिर ऐसी ही एक दुखद खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां शादी समारोह में सम्मिलित होकर लौट रहे डॉक्टर दंपति की कार के एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार सवार बाल रोग विशेषज्ञ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से मृतक डाक्टर के परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(Kashipur Road Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पंखे से लटका मिला व्यापारी नेता की पत्नी का शव, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र के रामनगर रोड निवासी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके अग्रवाल और डॉ. बीएम गोयल अपनी-अपनी पत्नियों के साथ एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के पश्चात देर रात को अपनी कार में सवार होकर रामनगर से वापस अपने घर लौट रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान जैसे ही उनकी कार ग्राम धनौरी के पास पहुंची तो चालक को हल्की झपकी आ जाने से कार एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि कार की पिछली सीट में बैठे डॉ. डीके अग्रवाल के सीने की जहां पसलियां टूट गईं वहीं उनकी पत्नी सुषमा अग्रवाल के अलावा कार में सवार डॉ. बीएम गोयल की पत्नी आभा गोयल के पैर भी फ्रैक्चर हो गए। देखते ही देखते डॉ. डीके अग्रवाल ने दम तोड़ दिया। स्वजनों के मुताबिक डॉ. अग्रवाल के पुत्र और पुत्री अमेरिका में हैं। जिन्हें भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: DM डीएम वंदना सिंह का सड़क हादसो की रोकथाम के लिए अधिकारियों को नया आदेश