Connect with us
uttarakhand driver operator sacked for stealing diesel from tanakpur deepo roadways bus in punjab

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखण्ड: रोडवेज बस से डीजल चुराकर पंजाब की बस में डाल रहे चालक परिचालक बर्खास्त

Uttarakhand roadways bus Punjab: सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने पर रोडवेज प्रबंधन ने उठाया सख्त कदम, बर्खास्त किए आरोपी चालक परिचालक…

उत्तराखंड रोडवेज हमेशा से अपने अजब- गजब कारनामों के लिए आए दिन सुर्खियों में रहता है। जहां पहले से ही उत्तराखंड परिवहन निगम करोड़ों के घाटे में चल रहा है वही रोडवेज बस के चालक तथा परिचालक भी परिवहन को चपत लगाने से पीछे नहीं हट रहे। अभी उत्तराखंड रोडवेज का एक और मामला पंजाब के लुधियाना बस अड्डे से सामने आ रहा है।जहां उत्तराखंड रोडवेज के डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल चुराकर बगल में खड़ी पंजाब की निजी बस में डालने की विडियो वायरल हो रही है।बता दे कि जिस बस से डीजल चुराया जा रहा था वह बस उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर डिपो की थी।बताते चले कि वीडियो के परिवहन निगम मुख्यालय तक पहुंचने के बाद महाप्रबंधक दीपक जैन ने एजीएम टनकपुर से इसका जवाब मांगने के साथ ही बस मे तैनात चालक व परिचालक को बर्खास्त करने का आदेश भी दे दिया है।
(Uttarakhand roadways bus Punjab)

यह भी पढ़िए:Good News: अब काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, शुरू हुआ संचालन

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर डिपो की बस यूके04पीए-1135 पंजाब के लुधियाना बस अड्डे पर खड़ी थी जिसके बगल में दोनों तरफ पंजाब की प्राइवेट बसें खड़ी थी।बता दे कि बस से डीजल की चोरी कर रहे शख्स का पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही संबंधित बस मे तैनात विशेष श्रेणी चालक भगवान राम एवं परिचालक रिंकू कांडपाल को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए गए हैं। बताते चले कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से डीजल चोरी करने के मामले में टनकपुर और पिथौरागढ़ डिपो के पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। बीते जून महीने में ही टनकपुर डिपो से दिल्ली जा रही बस से गजरौला में डीजल चोरी का वीडियो भी वायरल हुआ था। उससे पहले बीते वर्ष दिसंबर में पिथौरागढ़ डिपो की एक बस से डीजल की चोरी का मामला भी सामने आया था।
(Uttarakhand roadways bus Punjab)
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: फिर चर्चाओं में उत्तराखण्ड रोडवेज, 560 लीटर डीजल डकार गए 10 कर्मचारी

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!