Uttarakhand पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर (Dumper Accident) के रानीखेत (Ranikhet) नदी की ओर गहरी खाई में समा जाने से चालक की मौके पर ही मौत, परिजनों में मचा कोहराम..
राज्य (uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Dumper Accident)की खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत (Ranikhet) आ रही है। जहां रविवार को एक डंपर के नदी की ओर गहरी खाई में गिर जाने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक चालक को खाई से बाहर निकाला और मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक चालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: हाईटेंशन लाइन की चपेट ने छीना दो मासूमों से पिता का साया, परिजनों को मदद की दरकार
नैनीताल जिले का रहने वाला था मृतक वाहन चालक:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले में एक डंपर वाहन संख्या यूके-19-सीए-8874 रविवार सुबह रेता लेकर रानीखेत से द्वाराहाट की ओर जा रहा था। बताया गया है कि वाहन को नैनीताल जिले के रीठा बेतालघाट निवासी गिरीश पांडेय पुत्र बिशन दत्त पाण्डेय चला रहा था। जैसे ही वाहन गगास पुल पर पहुंचा तो एकाएक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे नदी की ओर गहरी खाई में समा गया। जिससे वाहन चालक गिरीश पांडे रेत के नीचे दब गया और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के गोताखोरों ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर डंफर के नीचे मलबे में दबा चालक का शव बरामद हुआ। हांलांकि मृतक का शव नदी से बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म, उतराखण्ड रोडवेज की दो राज्यों के लिए बसें कल से चलने की उम्मीद, SOP होगी जारी