uttarakhand govt teacher salary: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की बैठक में लिए कई बड़े फैसले, अब बढ़ेगी शिक्षकों की सैलरी, फोर्थ क्लास में निकलेंगी बंपर वैकेंसी ..
uttarakhand govt teacher salary उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही शिक्षकों की सैलरी में वृद्धि होने वाली है। इसके साथ ही फोर्थ क्लास में बंपर वैकेंसी निकलने की योजना बनाई जा रही है जिसके चलते अनेक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे बेरोजगारी की दर में कमी आएगी। वहीं गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को सेवानिवृत्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़िए:बधाई: लालकुआं नैनीताल के आदित्य और आयुष ने उत्तीर्ण की दून स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रवेश परीक्षा
uttarakhand education department 4th class vacancy
बता दें गुरुवार को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए प्रदेश में विद्यालय शिक्षा के तहत शैक्षणिक संवर्ग का त्रिस्तरीय ढांचा बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को सेवानिवृत्ति देने व नेशनल कॉउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च समेत ट्रेनिंग का नया ढांचा बनाने और अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इन त्रि स्तरीय ढांचों में प्राथमिक शिक्षक), टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम श्री विद्यालय को आवंटित धनराशि खर्च ना करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने के साथ ही डी और सी श्रेणी के विद्यालयों का डीपीआर तैयार कर जल्द से जल्द शासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं ताकि चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की योजना जल्द से जल्द पूरी की जा सके। प्रशासनिक आधार पर किए गए शिक्षकों एवं कार्मिकों का बेवजह ट्रांसफर न करने का भी निर्णय लिया गया है।