Uttarakhand Education Minister : शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय नए शिक्षा सत्र में वेद पुराण उपनिषद और गीता को करेंगे पाठ्यक्रम में शामिल
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वारा शनिवार को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से दून विवि सभागार में आयोजित परीक्षा पर्व-चार कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के दौरान धन सिंह रावत ने कहा कि अब विद्यालयों के पाठ्यक्रम में वेद, पुराण, उपनिषद और गीता को शामिल करने का विचार किया जा रहा है। जिससे कि छात्र इन पाठ्यक्रमों को पढ़ सकेंगे एवं अपनी संस्कृति एवं पुराणों के बारे में अच्छे से जान पाएंगे। भारतीय ज्ञान एवं संस्कार के पाठ्यक्रमों को विद्यालयों में लागू करने से पहले सरकार द्वारा आम लोगों की राय पूछी जाएगी कि लोग इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए क्या सुझाव देते हैं। मंत्री द्वारा 2 मई को नई शिक्षा नीति के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बैठक बुलाई गई है।(Uttarakhand Education Minister )
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: डॉक्टर शैलजा भट्ट बनी स्वास्थ्य विभाग की नई महानिदेशक
शिक्षा मंत्री द्वारा कहा गया कि विद्यालय में बच्चों को परीक्षा से पहले मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जाना चाहिए जिससे उन्हें यह समझाया जा सके कि परीक्षा को एक पर्व की तरह लेना चाहिए। सभी विद्यालयों में सेमेस्टर तथा वार्षिक परीक्षा से पहले हर महीने मासिक परीक्षा लेना अनिवार्य है। मासिक परीक्षाओं से बच्चों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने में लाभ होगा। इसके साथ ही उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में पेरेंट्स टीचर एसोसिएशन पीटीए का गठन किया जाएगा।जिससे स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों, शिक्षकों व छात्रो से संबंधित शिकायतों का समाधान पीटीए के माध्यम किया जाए।