शिक्षा मंत्री ने घोषित की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड (uttarakhand board) परीक्षाओं की तिथि, तीन दिन में होगी 13 विषय की परीक्षाएं..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उधमसिंह नगर जिले से आ रही है जहां राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने उत्तराखण्ड बोर्ड (uttarakhand board) की बची हुई परीक्षाओं की तिथि घोषित की है। जी हां.. शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने गुलरभोर में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में बची हुई बोर्ड परीक्षाएं 20 से 23 जून के बीच आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग क्वारंटीन सेंटर में तब्दील सभी विद्यालयों को 15 जून तक अपने कब्जे में ले लेगा, ताकि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से सम्पन्न कराई जा सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन से पहले जिन विद्यालयों को परीक्षा सेंटर बनाया गया था उन्हीं में परीक्षाएं सम्पन्न कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री द्वारा परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद जहां बोर्ड परीक्षाओं का आयोजित होना निश्चित है वहीं यह बात देखने वाली होगी कि उत्तराखंड बोर्ड 13 विषयों की परीक्षाएं 3 दिन में कैसे सम्पन्न करा पाता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला ग्राम प्रधान ने नेताओं के लिए पेश की नजीर, पति को भी किया संस्थागत क्वारंटीन
कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित हुई थी परीक्षाएं, 21 मार्च को जारी हुआ था आदेश:-
विदित हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। उत्तराखंड बोर्ड पर भी कोरोना का प्रभाव देखने को मिला था और मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने 21 मार्च को एक आदेश जारी कर बताया था कि उत्तराखंड बोर्ड(uttarakhand board) की 23, 24 एवं 25 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जाता है। बता दें कि इन परीक्षाओं में जहां हाईस्कूल की 23 मार्च को आयोजित होने वाली गणित, 24 को उर्दू एवं 25 तारीख में पंजाबी, बंगाली व संस्कृत सम्मिलित थी वहीं इंटरमीडिएट में 23 मार्च को संस्कृत, उर्दू एवं पंजाबी, 24 को कृषि, गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी तथा 25 मार्च को आयोजित होने वाली भूगोल व भूगर्भ विज्ञान की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : सीएम का बड़ा ऐलान कोरोना से मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 1 लाख की मदद