पहाड़ के युवा को स्वच्छता का ऐसा जूनून , शादी में दूल्हा-दुल्हन को उपहार में देते हैं कूड़ादान
वैसे तो शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन को लोग अलग अलग प्रकार के कीमती उपहार भेंट करते है लेकिन एक इंजीनियर को स्वच्छता का ऐसा जुनून है की वो शादियों में दूल्हा दुल्हन को सिर्फ कूड़ादान ही भेंट स्वरूप देते है। उनका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के बारे में लोगो को जागरूक करना है, और इसकी पहल उन्होंने पिछले एक साल से शुरू की है। जिसके अंतर्गत अब तक वह डेढ़ सौ से अधिक गांव में कूड़ेदान वितरित कर चुके हैं। ये इंजीनियर भवान रावत पिछले एक साल से इस अभियान में जुटे हैं वो चमोली जिले के दूरस्थ गांव कोसा के मूल निवासी हैं। भवान रावत एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
खुद की सैलरी से इस अभियान को सफल बना रहे हैं : वह खुद की सैलरी से ही वह इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं। अब उन्होंने घर-घर कूड़ादान पहुंचाने का यह नया तरीका अपनाया है। बता दे की उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान शुरू किया है। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में एक शादी समारोह में भी इंजीनियर श्री रावत ने दूल्हा-दुल्हन को उपहार में कूड़ादान भेंट किया। इससे पहले भी वह कई शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को ऐसा उपहार भेंट कर चुके हैं। उनका मानना है कि ऐसे मौके पर कूड़ेदान भेंट करने से लोगों में अधिक जागरूकता फैलेगी। शादी समारोह में पुरे जन समूह को एक स्वच्छता का सन्देश जाता हैं की सबसे पहले हमे अपने घर से सफाई अभियान शुरू करना चाहिए। इस शादी सामारोह में दूल्हा मनमोहन सिंधवाल ने भी इस पहल की प्रशंसा की और कहा की स्वच्छता के इस मुहीम में हम सभी को साथ देना चाहिए।
