Lalkuan Anand Vihar Express train: यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने लिया बढ़ा निर्णय, लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ाएं जाएंगे 15 कोच…
Lalkuan Anand Vihar Express train
राज्य के कुमाऊं मंडल से दिल्ली आनंदविहार का सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। जी हां… भारतीय रेलवे ने लालकुंआ-आनंद विहार एक्सप्रेस (15059/15060) में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि रेलवे की ओर से आगामी 30 अप्रैल से इस एक्सप्रेस ट्रेन में 15 कोच बढ़ाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।
यह भी पढ़ें- Pune tanakpur train Schedule: पुणे से टनकपुर के लिए शुरू हुई मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन
इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने लालकुआं और आनंद विहार के मध्य संचालित होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15059/15060 में जीएसएलआरडी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 3, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 4, वातानुकूलित कुर्सीयान का एक और साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 15 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा यह एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को संचालित की जाती है। यह एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 14:15 बजे प्रस्थान कर 21:10 बजे लाल कुआँ जंक्शन पहुँचती है। जबकि लालकुआं से यह ट्रेन 04:25 बजे रवाना होती है और 10:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचती है।
यह भी पढ़ें- लालकुआं से बंगाल के लिए भी दौड़ेगी ट्रेन 24 अप्रैल से होगा संचालन जानिए रूट और टाइम टेबल