Connect with us
Uttarakhand girls higher education scholarship
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: इकलौती बेटी वाले परिवार को हायर एजुकेशन में मिलेगी स्कॉलरशिप जानिए शर्त..

Uttarakhand girls higher education scholarship : इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना के तहत अब पीजी करने वाली छात्राओं को मिलेगी 42 हजार की स्कॉलरशिप……..

Uttarakhand girls higher education scholarship: उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस सत्र से पीजी करने वाली छात्राओं को 42,000 सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी। दरअसल यह स्कॉलरशिप इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना के तहत प्रदान की जाएगी जिसमें लड़की अपने माता – पिता की इकलौती बेटी होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती है। इस योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। ये स्कॉलरशिप गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के साथ ही इससे संबद्ध सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में भी लागू होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना: छठी एवं नौवीं के छात्र छात्राओं को भी मिलेगी छात्रवृत्ति, जल्द करें आवेदन…

Uttarakhand scholarship program
बता दें इस सत्र में पीजी करने वाली छात्राओं के लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है की भारत सरकार इंदिरा सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना चला रही है जिसके तहत माता – पिता की एकलौती बेटी को सालाना 42 हजार रुपए स्कॉलरशिप के तौर पर दिए जाएंगे। जिसमें 42,000 रुपयों में से 36,500 सालाना छात्रवृत्ति कमरे का किराया व अन्य खर्चे शामिल है। इसके लिए पीजी की छात्राओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाए जा रहे हैं जिसमें सिंगल चाइल्ड का विकल्प डाला गया है। इतना ही नहीं यह धनराशि छात्रा को 2 साल के लिए दी जाएगी लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को विश्वविद्यालय की पीजी पंजीकरण के साथ एनएसपी पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। जिसमें प्रमाण पत्र नोटरी व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसका लाभ 30 साल से कम आयु वर्ग की छात्राओं को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 10वीं-12वीं की परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक जानें क्या है नियम?

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!