Uttarakhand ITI plastic processing operator trade: प्लास्टिक के क्षेत्र में भविष्य तराशने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर, काशीपुर में खुलेगी पहली प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड….
Uttarakhand ITI plastic processing operator trade उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश की पहली प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड शुरू की जा रही है जिसका उद्देश्य उन छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करना है जो प्लास्टिक के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। इस नई ट्रेड के तहत काशीपुर में छात्रों को प्लास्टिक प्रोसेसिंग के आधुनिक तकनीक और उद्योग में उपयोग होने वाली प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी जिससे वे इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे। दरअसल यह नई प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड उद्योगों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand electricity bill: बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, अब मिलेगी सब्सिडी
kashipur ITI plastic processing operator trade बता दें उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर के आईआईटी के छात्र छात्राओं के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुनहरा अवसर लेकर आया है जिसके चलते काशीपुर में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड को विकसित किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड के रूप में काशीपुर पहली आईआईटी होगी जिसमें पानी की टंकी , टोंटी, बोतल डिस्पोजल प्लेट गिलास और डिब्बे आदि प्लास्टिक की सामग्री का उत्पादन होगा इसके लिए तकनीकी रूप से सशक्त युवाओं की आवश्यकता होगी। उद्योगों की मांग पर आईआईटी में प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड शुरू होने जा रही है जिसके लिए 3 माह पूर्व संस्थान से प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय भेजा गया था और यहां से प्रस्ताव तैयार होकर भारत सरकार को भेजा गया। नामित टीम ने पूर्व निरीक्षण कर लिया है और अब स्वीकृति मिलने पर इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: युवा ध्यान दें मेडिकल, नर्सिंग कॉलेजों में सोशल वर्कर, ट्यूटर की होगी भर्ती
kashipur ITI Udham Singh Nagar बता दें कि प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर ट्रेड में दो यूनिट प्रदेश स्तर पर पहली बार खुलेगी। जबकि रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड शुरू होगी अभी यह दोनों ट्रेड हल्द्वानी और देहरादून में संचालित हो रहे हैं इसके अलावा संस्थान में कॉस्मेटोलॉजी में एक इलेक्ट्रिकल्स में दो आईसीटीएस में एक फिटर में दो वेल्डर में एक यूनिट बढ़ाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। आईटीआई में मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, टर्नर, फीटर, मशीनिस्ट, विद्युत कार, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, आईटीएसएम, ट्रैक्टर मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग ट्रेक्नालॉजी, स्वीइंग टेक्नालॉजी, कोपा संचालित है।प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर और रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग नई ट्रेड शुरू करने समेत 11 यूनिट बढ़ाने का प्रस्ताव निदेशालय भेजा गया है।