Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: street bulls entered in the house of Rishikesh

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

उत्तराखंड: घर के बेडरूम में घुस गए पांच आवारा सांड, एक चढ़ गया सीधे डबल बेड पर, क्षेत्र में हड़कंप

ऋषिकेश(Rishikesh) के बनखंडी इलाके में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब, पांच आवारा सांड(Street Bulls) सीधे बैडरूम में ही घुस गए

राज्य में जहां जंगली जानवर आतंक का पर्याय बन चुके हैं वहीं आवारा पशु कुत्ता, गाय, सांड, बछड़े भी जी का जंजाल बने हुए हैं। बात आवारा पशुओं की करें तो जहां आवारा कुत्तों से हमेशा आम नागरिक भयभीत रहते हैं वहीं गाय, सांड आदि द्वारा सींग मायकर नागरिकों को घायल करने की खबरें यदा-कदा सामने आती ही रहती है। आज फिर तीर्थनगरीऋषिकेश (Rishikesh) से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है जहां बीते रविवार को छः आवारा पशु एक घर के अंदर घुस आए। जिनमें एक गाय तथा पांच सांड शामिल थे। इतना ही नहीं इनमें से एक सांड(Street Bulls) तो डबल बेड पर चढ़ गया। इन आवारा पशुओं ने घर में जमकर आतंक मचाया, जिससे घर का एक बुजुर्ग सदस्य भी घायल हो गया। घर के अंदर आवारा पशुओं के घुसने और सांड के डबल बेड पर चढ़ने की खबर जहां पूरे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी रही वहीं इससे घर वालों को कड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा। परिजनों ने स्थानीय लोगों की सहायता से बमुश्किल घर से बाहर खदेड़ा। बताया गया है कि जिस घर में आवारा पशु घुसे थे वह नगर निगम पार्षद अनीता रैना के जेठ का घर था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में गुलदार का आतंक, मासूम बच्ची को बनाया अपना निवाला, मिला क्षत-विक्षत शव

अवाक नगर निगम पार्षद अनीता रैना बोली नगर आयुक्त से मुलाकात कर आवारा पशुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने की करूंगी मांग:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऋषिकेश के बनखंडी इलाके में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम पार्षद अनीता रैना के जेठ के घर में छः गौवंशीय आवारा पशु घुस आए। बताया गया है कि गृह स्वामी ओंकारनाथ पैरालाइजग्रस्त है। घटना के वक्त वह घर के गेट के पास बैठे थे। जबकि उनकी पत्नी राजरानी घर के काम में व्यस्त थी तथा परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे। घर का गेट खुला रहने के कारण शाम पांच बजे के आसपास एक गाय और पांच सांड घर में घुस गए। कुछ कर पाने में असमर्थ ओंकारनाथ जब तक कुछ समझ पाते एक सांड ने उनकी कुर्सी को टक्कर मारकर उसे भी पलट दिया। जिससे ओंकारनाथ कुर्सी सहित जमीन पर गिर पड़े और उन्हें चोंट भी आई है। उधर दूसरी ओर देखते ही देखते सांड घर के बेडरूम तक पहुंच ग‌ए। इनमें से एक सांड तो डबल बेड पर भी चढ़ गया। आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो वह बुजुर्ग दंपति की मदद करने को एकत्रित होकर ओंकारनाथ के घर में पहुंचे और सभी ने मिलकर बड़ी मशक्कत से घर में घुसे इन आवारा पशुओं को घर से बाहर निकाला। इस वाकए से अवाक नगर निगम पार्षद अनीता रैना ने नगर आयुक्त से मुलाकात करने तथा उनसे आवारा पशुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने की मांग करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भालू का आंतक जंगल में घास लेने जा रही महिला को खूंखार भालू ने उतारा मौत के घाट

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top