Hema Negi karasi : हेमा नेगी करासी हिट्स” सीरीज में है हेम नेगी के सभी गढ़वाली गीतों का संगम
वैसे तो उत्तराखण्ड लोकसंगीत के जगत में गायको और गायिकाओं के एक से बढ़कर एक नाम है जिन्होंने यहाँ की संस्कृति को अपने गीतों के माध्यम से एक नयी पहचान दी इसी श्रेणी में आती है रुद्रप्रयाग जिले के कांडई गांव की रहने वाली हेमा नेगी करासी (Hema Negi Karasi) जो अपने गीतों में उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधानों की वजह से ही जानी जाती है। कुछ माह पहले उनके ऑफिसियल युटुब चैनल को सिल्वर बटन भी मिल चूका है। बताते चले की उत्तराखण्ड से स्वर्गीय पप्पू कार्की और हेमा नेगी करासी के युटुब चैनल को ही सिल्वर बटन मिला है जो की अपने आप में एक सर्वश्रेष्ठ उपाधि है। लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने बेहतरीन गीत उत्तराखण्ड सीने जगत को दिए है जिनमे से ” मेरी बामणी” सबसे ज्यादा हिट रहा। गढ़वाली गीतों की लोकगायिका हेमा नेगी करासी ने इस बार अपने सभी हिट गीतों की एक सीरीज पर अपने सुंदर नृत्य से चार चाँद लगा दिए और युटुब पर लोगो द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दे की गीतों की इस सुपरहिट सीरीज में भी म्यूजिक दिया है गुंजन डंगवालने जिनके दमदार म्यूजिक से हर पहाड़ी गीत में एक नई जान आ जाती है। इस सीरीज के निर्देशक है गोविन्द नेगी और गीत की सभी सीरीज को खुद लोकगायिका हेमा नेगी ने ही आवाज दी है। हेमा नेगी ने अपने ऑफिसियल युटुब चैनल पर सभी फैंस को लिखा है ” आप सभी प्रियजन मित्रों ने मेरे द्वारा गाए गए जिन गीतों को सुपर हिट बनाया है | उन्ही गीतों की माला पिरोकर आपके समक्ष लाई हूं उम्मीद करती हूं आप सभी को “Hema Negi Karasi Hits” नाम से बनाए गए ये गीत भी जरूर पसंद आएगा, और अपना प्यार आशीर्वाद सदा की तरह जरूर बनाएं रखेंगे। धन्यवाद”। यूट्यूब पर जुड़िए