पहाड़ के चार युवाओ ने वर्षो से बंजर पड़ी भूमि को एडवेंचर कैंप में तब्दील कर जगाई स्वरोजगार की अलख
यह भी पढ़े-राष्ट्रपति से सम्मानित-देहरादून की दिव्या रावत ने खोला देश का पहला कीड़ाजड़ी चाय रेस्टोरेंट
बंजर खेतो में होगी एडवेंचर खेलों के साथ ट्रैकिंग, कैंपिंग,इत्यादि की शुरुआत: नाल्ड गांव के इन युवाओं ने लगभग आधा हेक्टेयर भूमि ग्रामीणों से किराये पर ली और बिना किसी सरकारी मदद के उस पर एडवेंचर कैंप स्थापित किया। जिसमे की सात तरह के एडवेंचर खेलों के साथ ट्रैकिंग, कैंपिंग, योग-ध्यान, होम स्टे और ग्रामीण परिवेश परिचय भी शामिल है। यह एडवेंचर कैंप गत 21 नवंबर से प्रारम्भ भी हो चूका है ,साथ ही इस कैंप का नामकरण नाग देवता के नाम पर नागा एडवेंचर कैंप रखा गया है। सबसे खाश बात तो ये है की शुरुआती दिनों में ही पर्यटकों की आवाजाही प्रारम्भ हो चुकी है और बीते चार दिनों में यहां 200 से अधिक पर्यटक भी पहुंचे चुके हैं।
यह भी पढ़े-देवभूमि की बेटी देवेश्वरी बिष्ट, इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ ट्रेकिंग से स्वरोजगार की अलख जगा रही है
एडवेंचर कैंप की शुरुआती रणनीति : नाल्ड गांव के दीपक राणा, धर्मेंद्र पंवार, रजनीश रावत व गणेश राणा की बचपन से ही पक्की दोस्ती रही और प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक की शिक्षा भी एक साथ हुई। लेकिन वर्ष 2012 के बाद चारों दोस्त उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए अलग-अलग हो गए। वर्ष 2015 में दीपक पहले हिमाचल प्रदेश और फिर चेन्नई की एक एडवेंचर कंपनी में काम करने लगे। दीपक राणा और रजनीश रावत ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) से पर्वतारोहण का बेसिक और एडवांस कोर्स भी किया। वहीं, रजनीश रावत ने दिल्ली और गुरुग्राम में एडवेंचर का प्रशिक्षण दिया। इसी तरह धर्मेंद्र पंवार ने दिल्ली की एक आइटी कंपनी में काम किया और गणेश राणा ने पॉलीटेक्निक किया हुआ है। अपने अपने रोजगार की वजह से चारो दोस्तों की मुलाकात नहीं हो पति थी ,लेकिन मई 2018 में गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में इन चारों की मुलाकात हुई। इस दौरान गणेश राणा ने सुझाव दिया कि क्यों न सभी मिलकर गांव के बंजर भूमि में एक एडवेंचर कैंप तैयार करें। इस से अन्य लोगो को भी रोजगार मिलेगा और यहाँ के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। गणेश का सुझाव अच्छा लगने की वजह से बाकी तीनों साथियों ने भी इस पर हामी भरी और नौकरी छोड़कर एडवेंचर कैंप बनाने में जुट गए। कार्य काफी तेजी से हुआ और गत 21 नवंबर से कैंप का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया।