हरदा अचानक मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती…… बोले बहुत जल्दी आपकी सेवा में हाजिर हूंगा
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य की राजधानी देहरादून से है जहां पर स्थित मैक्स अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री को गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत है। हालांकि चिकित्सकों के द्वारा उनकी सभी जांच रिपोर्ट सामान्य बताई गई है और हरीश रावत ने खुद भी अपने फेसबुक पेज से इसकी पुष्टि करते हुए अपने शुभचिंतकों से कहा है कि वह ठीक है और एक-दो दिन के बाद फिर से आपके साथ होंगे इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने आज अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री को देखने पहुंचे और उनका हाल जाना। साथ ही सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आज सुबह घर में चक्कर आया। इस दौरान उन्होंने गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत करने के साथ ही कहा कि उनके सीने में भी दर्द हो रहा है। इस पर उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों के द्वारा उनका डायग्नोस करने के साथ ही उनकी अन्य जांच भी की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद डाक्टरों ने बताया कि उनकी सारी रिपोर्ट ठीक है। डाक्टरों ने सीने में दर्द की बात से भी इन्कार किया है। गौरतलब है कि हरीश रावत की गर्दन में दर्द की शिकायत पहले भी रही है। राज्य में राष्ट्रपति शासन के समय भी वह गर्दन में बेल्ट पहनते हुए नजर आए थे।
