Uttarakhand free coaching institute :प्रदेश के सरकारी और आशासकीय विद्यालयों के छात्र – छात्राओ को सरकार मेडिकल इंजीनियरिंग और क्लैट की देगी मुफ्त कोचिंग…
Uttarakhand free coaching institute उत्तराखंड सरकार की ओर से उन विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जो 11वीं और 12वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग करना चाहते हैं जी हां उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए मेडिकल इंजीनियरिंग और क्लैट की मुफ्त कोचिंग देने का निर्णय लिया है जिसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। दरअसल यह कदम प्रदेश की शिक्षा के स्तर को सुधारने और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
Uttarakhand government coaching institute बता दें प्रदेश सरकार ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके चलते प्रदेश के सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं को सरकार मेडिकल इंजीनियरिंग और क्लैट की मुफ्त कोचिंग देने की योजना बना रही है जिसके लिए देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के साथ इसके लिए एमओयू की प्रक्रिया चल रही है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉक्टर अंजू अग्रवाल ने इस प्रस्ताव के तैयार होने की बात कही है जिसके लिए नये शिक्षा सत्र से मुफ्त कोचिंग की सुविधा छात्रों को मिलने लगेगी।
उत्तराखंड में नए सत्र से शुरू होगी फ्री कोचिंग योजना(Uttarakhand free coaching institute)
दरअसल सरकारी और अशासकीय विद्यालयों की कक्षा ग्यारहवीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को वरीयता के आधार पर आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग दी जाएगी इसके लिए विद्यालयों को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। वही 11वीं और 12वीं के सभी छात्राओं को मुफ्त कोचिंग का अवसर देने के लिए कोचिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि आईआईटी नीट व क्लैट के लिए प्रवेश परीक्षा को तीन संवर्गों में बांटा गया है जिसमे 11वीं प्रवेशित छात्रों के लिए 2 साल की कोचिंग एवं 1 साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग प्रदान की जाएगी जबकि 12वीं के छात्रों के लिए 1 साल की कोचिंग और 1 साल की अतिरिक्त हैंड होल्डिंग प्रदान की जाएगी वहीं 12वीं पास छात्र-छात्राओं को 1 साल की कोचिंग व हैंड होल्डिंग दी जाएगी। इसके साथ ही कुल मिलाकर 300 छात्र-छात्राओं को आईआईटी की कोचिंग दी जाएगी जिसमें 300 को नीट और 300 को क्लैट की कोचिंग दी जाएगी । ऑफलाइन माध्यम से कोचिंग सप्ताह में प्रतिदिन 2 घंटे शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक दी जाएगी। जिसके लिए सभी शिक्षा विभाग के अधिकारी अपना प्रस्तुतीकरण दे चुके हैं।