Connect with us
Uttarakhand gallery 2023: Meena Rana and Kishan Mahipal new garhwali song lathyali released. Garhwali new song 2023

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

मीना राणा और किशन महिपाल की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत जो दिल छू जाए

Garhwali new song 2023: विडियो में नजर आए अंकित रावत और रूचि रावत, शानदार अभिनय लगा रहा विडियो की खूबसूरती में चार चांद…

अपने सुमधुर गीतों से उत्तराखंड संगीत जगत में खास जगह बनाने वाले लोकगायक किशन महिपाल एवं लोकगायिका मीना राणा का एक और नया गीत ‘लठ्याली’ बीते दिनों रिलीज हो गया। आजकल के डीजे गीतों से इतर इस गीत में वहीं सुमधुर संगीत सुनने को मिला है जो पहाड़ के प्राचीनतम गीतों की पहचान हुआ करता है। लोकगायक किशन महिपाल द्वारा निर्देशित इस गीत के बोल को गणेश विरान ने लिपिबद्ध किया है जबकि दिनेश थापा के गिटार और महेश चंद्र की बांसुरी के साथ स्वयं किशन महिपाल द्वारा दिया गया खूबसूरत संगीत गीत को काफी मनमोहक बना रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक डीजे गीत न होने के बावजूद इसे न केवल 28 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं इसमें अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है।
(Garhwali new song 2023)
यह भी पढ़ें- किशन महिपाल और अनुराधा निराला की जुगलबंदी में बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज

बता दें कि लोकगायक किशन महिपाल और लोकगायिका मीना राणा का नया गढ़वाली गीत ‘लठ्याली’ बीते दिनों किशन महिपाल यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। बात गीत के विडियो की करें तो जहां पहाड़ की खूबसूरत वादियां गीत को काफी मनमोहक बना रही है वहीं युवा अदाकार अंकित रावत एवं अदाकारा रूचि रावत की जोड़ी द्वारा किया गया शानदार अभिनय गीत के विडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि लोकगायक किशन महिपाल ने अपने इस नए गीत को न केवल अपनी सुमधुर आवाज दी है बल्कि गीत का संगीत, विडियो एडिटिंग भी स्वयं किशन महिपाल द्वारा ही की गई है।
(Garhwali new song 2023)

यह भी पढ़ें- वीडियो : किशन महिपाल का नया गीत “फ्योंली चुनरी” रिलीज होते ही बना धमाकेदार गीत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!