Abhiruchi Nautiyal student union president: गढ़वाल विश्वविद्यालय के BGR परिसर में एबीवीपी की अभिरुचि नौटियाल ने रचा इतिहास, 24 साल बाद पहली बार किसी एक छात्रा ने हासिल किया यह मुकाम…..
Abhiruchi Nautiyal student union president: उत्तराखंड के पौड़ी जिले मे स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों मे 1 अक्टूबर को छात्र संघ चुनाव संपन्न हो चुके हैं जिनके परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं। जिसमें विश्वविद्यालय के बिरला कैंपस मे एबीवीपी के जसवंत सिंह ने अध्यक्ष पद पर जय हो छात्र संगठन के वीरेंद्र सिंह को हराकर शानदार जीत हासिल की है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर छात्रम संगठन के अमन काला तथा सहसचिव के पद पर समरजीत तेवतिया और छात्र प्रतिनिधि पद पर प्रियंका ने जीत हासिल की है। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के आशीष पंत ने अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: MBPG कॉलेज में पहली बार छात्रा बनी अध्यक्ष रश्मि ने रचा नया इतिहास, जाने इनके बारे में
Abhiruchi Nautiyal Garhwal University बता दें हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का दबदबा देखने को मिला है। दरअसल जहां एक ओर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला कैंपस में एबीवीपी के जसवंत सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की वहीं दूसरी ओर 24 साल बाद BGR परिसर को छात्र संघ चुनाव मे पहली बार अभिरुचि नौटियाल के रूप में पहली छात्रा अध्यक्ष मिली जो एबीवीपी से हैं। दरअसल अभिरुचि नौटियाल को 275 वोट मिले जबकि एनएसयूआई के राजकुमार नेगी को 229 वोट मिले। इस प्रकार से अभिरुचि ने राजकुमार नेगी को 46 वोटों से पछाड़कर जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आलोक नेगी ने एबीवीपी के प्रेमचंद को हराया। सचिव पद पर एनएसयूआई के अमन नेगी ने आर्यन ग्रुप के प्रत्याशी आशीष नेगी को मात दी । विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आर्यन ग्रुप के अंकुश थपलियाल ने एबीवीपी के अभिषेक जुगराण को हराकर जीत दर्ज की।कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार पुंडीर और सह-सचिव पद पर एनएसयूआई के संदीप मवालिया ने निर्विरोध जीत हासिल की। इसी के साथ अध्यक्ष पद पर BGR कैंपस और बिरला कैंपस मे एबीवीपी ने कब्जा किया।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की गीतांजलि बगडवाल बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया परिजनों का मान