Garv Agarwal JEE MAINS: काशीपुर के गर्व अग्रवाल ने बढ़ाया प्रदेश का मान जेईई मेंस परीक्षा में हासिल किए 99.1% अंक
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात अगर शिक्षा की क्षेत्र की ही करें तो भी राज्य के होनहार बेटों बेटियों ने अपनी काबिलियत के दम कई प्रतियोगी परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है। जिनके बारे में हम आए दिन आपको बताते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने जेईई मेंस के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले गर्व अग्रवाल की, जिन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा में 99.17 परसेंटाइल हासिल किया है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके नाम के अनुरूप ही परिजनों को उन पर गर्व भी है।(Garv Agarwal JEE Mains)
यह भी पढ़ें- YASHASVI PUROHIT उत्तराखंड की यशस्वी पुरोहित ने उत्तीर्ण की जेईई मेंस परीक्षा, हासिल किए 99.23%
बता दें कि मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र निवासी गर्व अग्रवाल ने जेईई मेंस के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। इस अवसर पर देवभूमि दर्शन से हुई खास बातचीत में गर्व की मां सुरभी अग्रवाल ने बताया कि गर्व ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मारिया अस्सुम्प्ता सीनियर सेकंडरी स्कूल काशीपुर से प्राप्त की है। वर्तमान में वह धुव्र पब्लिक स्कूल दिल्ली से इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ ही गर्व, दक्षिणी दिल्ली के फिटजी (FIITJEE) संस्थान से जेईई की कोचिंग कर रहा है। गर्व ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया है। आपको बता दें कि उसके पिता मोहित अग्रवाल जहां एक व्यवसाई हैं वहीं उनकी मां सुरभी भी स्वरोजगार करती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी निशुल्क कर सकेंगे जेईई परीक्षा कोचिंग