Uttarakhand Golden Card Hospital List : अगर आप भी हैं गोल्डन कार्ड धारक तो आयुष्मान योजना के अंतर्गत अस्पतालों में अब शुरू हो चुकी है व्यवस्थाएं
आयुष्मान भारत और राज्य अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारक मरीजों के इलाज के लिए बायोमेट्रिक तथा रेफरल व्यवस्था को उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा फिर से शुरू कर दिया गया है। बता दें कि अब से अस्पताल में भर्ती होने वाले गोल्डन कार्ड धारक मरीज की बायोमेट्रिक की जाएगी। इसके साथ ही सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल मे इलाज कराने के लिए रेफर करने की व्यवस्था भी शुरू कर दी है। बताते चलें कि कोविड-19 के दौरान राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा गोल्डन कार्ड धारक मरीजों की बायोमेट्रिक तथा रेफर करने की छूट प्रदान की गई थी। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद से दोबारा से पहले की व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है।(Uttarakhand Golden Card Hospital List)
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत और राज्य स्तर आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारक मरीजों को योजना में सूचीबद्ध 240 सरकारी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती होने से पहले बायोमेट्रिक लगाना जरूरी है। बायोमेट्रिक के आधार पर यह पता लग जाएगा कि जिस व्यक्ति का गोल्डन कार्ड बना है उसी व्यक्ति का इलाज चल रहा है। योजना के अनुसार मरीज को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में रेफर करने की भी व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों की मनमर्जी पसंदीदा स्पेशयलिटी की सेवाएं देने के लिए नहीं चलेगी। बताते चलें कि राज्य के कुल 240 अस्पताल इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं। जिसमें 134 प्राइवेट अस्पताल शामिल है। इसके साथ ही योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों मे उपलब्ध स्पेशलिटी गोल्डन कार्ड धारकों को मुहैया करानी होगी।