उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) ने बढ़ाया सरकारी कार्यालयों के संचालित होने का भी समय, 1 जून से लाॅकडाउन से पहले की भांति खुलेंगे सभी कार्यालय..
उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government), राज्य को सुरक्षित ढंग से लाॅकडाउन से बाहर निकालने की पूरी तैयारी कर रही है, इसी के तहत जहां बीते गुरुवार को बाजार खोलने के समय में वृद्धि की गई, जिससे निश्चित तौर पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा वहीं अब आगामी 1 जून से राज्य के सभी सरकारी कार्यालय भी लाॅकडाउन से पहले की भांति सुबह 10 बजे से पांच बजे तक खुलेंगे। इसके साथ ही पांच दिवसीय कार्यालय यथ सचिवालय आदि भी पूर्व की भांति 9:30 बजे 6 बजे तक खुलेंगी। इस सम्बन्ध में आदेश भी शासन द्वारा जारी कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक सरकारी कार्यालय केवल शाम 4 बजे तक ही खुल रहे थे। अब सरकार के इस नए निर्णय से न सिर्फ आम आदमी को फायदा होगा, बल्कि सरकारी कार्यों के लिए भी अधिक समय मिलेगा।
सीमित संख्या में उपस्थित होग ग एवं घ वर्ग के अधिकारी, सामाजिक दूरी का भी रखा जाएगा ध्यान:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार(uttarakhand government) ने आगामी एक जून से सभी सरकारी कार्यालयों को लाॅकडाउन की अवधि से पहले की भांति ही संचालित करने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। सरकार के प्रभारी सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय द्वारा शुक्रवार शाम को जारी इस आदेश में कहा गया है कि अब राज्य में सभी छः दिवसीय कार्यालय सुबह 10 से शाम पांच बजे तक जबकि पांच दिवसीय कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे से शाम के छः बजे तक खुलेगा। हालांकि इस दौरान कार्यालय में पूर्व की भांति सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा एवं कर्मचारियों की संख्या भी सीमित होगी। जिसके सम्बंध में आदेश में बताया गया है कि क तथा ख वर्ग के सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे जबकि कार्यालयों में ग तथा घ वर्ग के कर्मचारियों की उपस्थिति केवल 50 फीसदी ही रहेगी।