Uttarakhand Govt Job 2021: लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी,यूकेएसएसएससी ने निकाली 8वीं पास के लिए ड्राइवर के 164 पदों पर भर्ती, विज्ञप्ति जारी..
चुनावी वर्ष नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में सरकारी नौकरियों (Uttarakhand Govt Job 2021) की भी भरमार आ गई है। आए दिन लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की जा रही विज्ञप्तियां इसका उदाहरण है। इसी कड़ी में अब उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ड्राइवर, डिस्पैचर राइडर और प्रवर्तन ड्राइवर के पदों पर 164 वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जहां आयोग द्वारा आगामी शुक्रवार 27 अगस्त से आनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 तय की गई है। इसी तरह आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड) से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड फारेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करे आवेदन
बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार इसमें ड्राइवर के 161 पद, प्रवर्तन ड्राइवर के 2 पद, डिस्पैच राइडर का 1 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं एवं डिस्पेच राइडर के लिए हाईस्कूल तय की गई है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जहां पूर्व की भांति 300 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है वहीं उत्तराखंड के एससी, एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह 150 रुपये तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन क्षेत्राधिकारी के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती जल्द करें आवेदन