Connect with us
Uttarakhand: Guldar cub seen in a populated area of kashipur, panic in the area

UTTARAKHAND GULDAR

उत्तराखंड: भरी आबादी वाले इलाके में दिखा गुलदार का शावक, क्षेत्र में दहशत का माहौल

Uttarakhand: पहाड़ के बाद अब घनी आबादी वाले मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहे जंगली जानवर, गुलदार का शावक (Guldar Cub) नजर आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल..

अब तक राज्य (Uttarakhand) के पर्वतीय जिलों के ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने जंगली जानवर अब राज्य के मैदानी इलाकों का भी रूख करने लगे हैं। ताजा मामला राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की काशीपुर तहसील का है जहां मंगलवार सुबह एक खेत में गुलदार का एक शावक (Guldar Cub) नजर आया। गुलदार के शावक के दिखाई देने की खबर से जहां पूरे क्षेत्र दहशत का माहौल है वहीं शावक को देखते ही कुछ किसानों ने उसे घेरकर पकड़ लिया है। हालांकि आबादी वाले इलाके में शावक के मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है परन्तु फिर भी ग्रामीणों में दहशत बरकरार है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिन से क्षेत्र में मादा गुलदार भी नजर आ रही है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो पाए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ढप्टी गांव में गुलदार का आतंक बकरियां मारकर सुबह तक गोशाला में बैठा रहा गुलदार

ग्रामीणों की मांग और परिस्थिति को देखते हुए वन विभाग कर रहा अब क्षेत्र में कैमरे लगाने की तैयारी:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले की काशीपुर तहसील क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मानपुर रोड पर एक खेत में गुलदार का शावक नजर आया। देखते ही देखते गुलदार के शावक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने लगी।‌ इसी बीच वार्ड नम्बर 40 में कचनाल गाजी में गेबिया नाले के कुछ किसानों ने शावक को पकड़ लिया। बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को अपने कब्जे में लेकर क्षेत्र के पास ही स्थित एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है ताकि शावक अपनी मां से ना बिछड़ पाए। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए शावक की उम्र करीब एक माह है। उधर ग्रामीणों की मांग और परिस्थिति को देखते हुए वन विभाग अब क्षेत्र में ट्रेप कैमरे लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही वन विभाग ने मादा गुलदार के आने की संभावना के चलते लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर के बेडरूम में घुस गए पांच आवारा सांड, एक चढ़ गया सीधे डबल बेड पर, क्षेत्र में हड़कंप

More in UTTARAKHAND GULDAR

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!