टिहरी के देवप्रयाग में आदमखोर गुलदार (Uttarakhand guldar) बना मशहूर शिकारी जॉय हूकिल (joy hukil) की गोली का शिकार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस..
राज्य में बढ़ते जंगली जानवरों के आतंक के बीच एक सुखद खबर टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग से आ रही है जहां आतंक के पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार (Uttarakhand guldar) को प्रसिद्ध शिकारी जॉय हूकिल (joy hukil) ने मार गिराया है। आदमखोर के मारे जाने से जहां क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है वहीं गुलदार को खोजने में जुटे वन विभाग की मुश्किलें भी खत्म हो गई है। बताया गया है कि इस आदमखोर ने बीते 30 अगस्त को डाक बंगला रोड पर एक युवक को निवाला बनाया था। इतना ही नहीं इससे पहले भी यह आदमखोर गुलदार कई लोगों की जान ले चुका था। क्षेत्र में गुलदार के लगातार आतंक को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने या फिर मारने की मांग की थी। जिस पर वन विभाग ने एक सप्ताह पहले प्रसिद्ध शिकारी जॉय हूकिल को क्षेत्र में तैनात किया था और बीते शनिवार की रात गुलदार उनकी गोली से ढेर हो गया। माणिकनाथ रेंज के रेज अधिकारी देवेंद्र पुंडीर का कहना है कि मारा गया गुलदार लगभग सात साल का एक नर था, और पंजों के घिस जाने की वजह से वह असहाय होकर आसान शिकार की तलाश में रहता था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: देवल गांव में शूटरों ने गुलदार को किया ढेर, सात वर्षीय बच्ची को बनाया था निवाला
बीते 30 अगस्त को बनाया था मानसिक रूप से बीमार युवक को अपना निवाला, अब खुद बना शिकारी जॉय हूकिल का 38 वां शिकार:-
बता दें कि इस आदमखोर गुलदार ने बीते 30 अगस्त को मानसिक रूप से बीमार एक 25 वर्षीय युवक को टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग में डाक बंगला रोड पर अपना निवाला बनाया था। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने न सिर्फ क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए थे बल्कि मशहूर शिकारी जॉय हुकिल की टीम को भी तैनात कर दिया था। जिसके बाद राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले जॉय हुकिल अपनी टीम के साथ गुलदार की चहलकदमी कर बराबर नजर रखे हुए थे। बीती शनिवार की रात को यह आदमखोर जॉय हुकिल को दिखाई दिया, जिस पर जॉय हुकिल ने उस पर निशाना लगाया और गुलदार वहीं ढेर हो गया। बताते चलें कि यह आदमखोर मशहूर शिकारी जॉय हुकिल का 38 वां शिकार बना। जॉय हुकिल इससे पहले 37 आदमखोरों के आतंक से राज्य के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को मुक्ति दिला चुके हैं। सबसे खास बात तो यह है कि देवप्रयाग क्षेत्र मे यह तीसरा नरभक्षी गुलदार था, जो जॉय हुकिल की गोली का शिकार हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में मचाई थी दहशत लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद