Haldwani News Hindi: ट्रक की चपेट में आने से ग्रॉसरी शॉप के मैनेजर की मौत, दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, परिजनों मे मचा कोहराम.. Haldwani News Hindi : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक सामने से आ रहे अन्य वाहनों को टक्कर मारकर दर्दनाक हादसों को न्योता देते हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंदा है जिसके चलते युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के चोड़ीहार गांव के निवासी जगदीश चंद्र पंत पुत्र हरीश चन्द्र पंत वर्तमान मे नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के देवलचौड़ में अपनी पत्नी समेत दो बेटियों के साथ रहते थे। दरअसल जगदीश चंद्र पंत रुद्रपुर के नैनीताल रोड स्थित ( मेट्रोपोलिस मॉल) में ग्रॉसरी शॉप के मैनेजर पद पर तैनात थे जो हमेशा की तरह सुबह काम पर जाने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर निकले थे लेकिन 10:00 के आसपास हल्द्वानी मार्ग पर पंतनगर मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन ये हादसा यही नही थमा बल्कि ट्रक की चपेट में आकर बाइक काफी दूरी तक घसीटती रही जिसके कारण जगदीश की जिंदगी चली गई। इस घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इस हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में लेकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है।