Haldwani news today : सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर की गई जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.. Haldwani news today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर रिटायर्ड बैंक मैनेजर का आकस्मिक निधन हुआ है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर की मृत्यु पानी की टंकी में डूबने की वजह से हुई है। उनकी मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि मृतक युवक काफी मिलनसार स्वभाव के थे जिनका यूं अचानक से दुनिया को अलविदा कह जाना बेहद दुखदाई है।
यह भी पढ़े :रूद्रप्रयाग हादसे में खटीमा की निकिता भट्ट ने भी गंवाई जिंदगी, खबर सुनते ही बेसुध हुए परिजन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बच्ची नगर के निवासी महेंद्र बिष्ट बीते सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास पानी की टंकी चेक करने के लिए गए थे। तभी टंकी की ओर जाते ही उनका पैर फिसल गया और वह टंकी में गिर गए । इतना ही नहीं बल्कि टंकी का ढक्कन उनके सिर पर गिर गया जिससे उनके सिर में चोट लग गई और वो गम्भीर रूप से घायल हो गए। काफी वक्त गुजरने के बाद जब वो वापस घर नहीं लौटे तो उनके चिंतित परिजन उन्हें टंकी की तरफ ढूंढने के लिए निकले जहां पर पहुंचते ही उनके होश उड़ गए। क्योंकि महेंद्र टंकी के अंदर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने महेंद्र को टंकी से बाहर निकालकर तुरंत डॉक्टर को बुलाया जहाँ पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है । जानकारी के मुताबिक महेंद्र बिष्ट ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजर थे जिनका एक बेटा और बेटी है जो दोनों बाहर नौकरी करते है । अपने पिता की मौत की खबर सुनते ही दोनों बच्चे बीते मंगलवार को हल्द्वानी पहुँचे जिनके पहुंचने के पश्चात बीते मंगलवार को महेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया।