Haldwaniv Scooty accident news :शादी समारोह से लौट रहे दंपति की स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी ने तोड़ा दम…..
Haldwani scooty accident news उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों की होड़ लग चुकी है जिसमें अभी तक कई सारे लोगों ने अपनी जिंदगियां गवाई है इतना ही नही बल्कि इन हादसो के कारण प्रदेश मे लगातार मौत का आंकडा बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर शादी समारोह से वापिस लौट रहे दंपति की स्कूटी रेत में रपट कर दर्दनाक हादसे का शिकार हुई है जिसमे महिला की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से महिला के परिजन सदमे मे है ।
यह भी पढ़िए:Haridwar News: हरिद्वार में स्कूटी सवार दो बहनों के ऊपर गिरा पेड़ गई एक की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के रहने वाले व वर्तमान में नैनीताल जिले के नैना देवी वार्ड मल्लीताल के निवासी आरपी पंत अपनी 52 वर्षीय पत्नी प्रेमा पंत के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी के दिनेशपुर की ओर स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। इस दौरान शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे दोनो देर रात के समय ही घर के लिए वापस लौटने लगे तभी जैसे ही उनकी स्कूटी टांडा बैरियर के पास पहुंची तो रेत मे रपट गई जिसके चलते दोनों पति-पत्नी स्कूटी से छिटककर सड़क पर गिर गए । जिसके कारण दम्पति को गंभीर चोटे आ गई। जैसे ही आसपास के लोगों ने यह घटना घटित होती देखी तो उन्होंने तुरंत घायलों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर डॉक्टर ने प्रेमा को मृत घोषित कर दिया। जबकि आरपी पंत की हालत में सुधार है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।