Haldwani traffic divert plan: हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले सभी यात्री ध्यान दें, आगामी 8 व 9 जून को वीकेंड के मौके पर ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट ……..
Haldwani Traffic divert plan: गौरतलब हो की उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसके चलते तमाम स्थानों से वीकेंड के अवसर पर पर्यटकों का तांता पहाड़ों में लगा रहता है। इसी बीच पर्यटकों के लिए एक जरूरी सूचना नैनीताल जिले से सामने आ रही है आगामी 8 जून और 9 जून को वीकेंड के अवसर पर हल्द्वानी शहर में दो दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है जिससे पहाड़ की ओर यात्रा करने वाले पर्यटकों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
Haldwani News Today: प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से आगामी 8 जून व 9 जून को वीकेंड के अवसर पर पर्यटकों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हल्द्वानी शहर में दो दिन के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने का प्लान जारी किया है ताकि पहाड़ की ओर यात्रा करने वाले पर्यटकों को जाम जैसी तमाम समस्याओं का सामना न करना पड़े इसको ध्यान मे रखते हुए नया रूट प्लान जारी किया गया है। बता दें नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी शहर व जनपद नैनीताल के लिए डायवर्जन प्लान को अपडेट किया गया है इस प्लान के अनुसार सभी पर्यटक आम जनमानस एवं वाहन चालक जो भी हल्द्वानी शहर के नैनीताल ,भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा इत्यादि स्थानों के लिए रवाना होने वाले हैं उनको नए नियमों का पालन करना होगा। इसके साथ ही वीकेंड पर कैंची धाम के दर्शन के लिए हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से नॉनस्टॉप शटल बस सेवा संचालित की जा रही है जिसका सभी लोग लाभ उठा सकते हैं।
जाने क्या रहेगा रूट प्लान
० बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० रामपुर रोड से आने वाले वाहन जिनको नैनीताल जाना है वो पंचायतघर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मन्दिर होते हुए कालाढूंगी बाईपास रोड से बाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे। वहीं भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहे से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
० समस्त पर्यटक हल्द्वानी शहर के वीकेंड रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करेंगे। वहीं हल्द्वानी से कैचीधाम जाने वाले श्रृद्धालु/पर्यटक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से ”नॉन स्टॉप शटल बस सेवा” का लाभ उठाकर सीधे कैंचीधाम दर्शन करने हेतु पहुँच सकते हैं।
*भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित*
वीकेंड के दौरान शनिवार 8 जून को और रविवार 9 जून को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक पूर्ण तरह से वर्जित रहेगा इसी के साथ यातायात का अधिक दबाव होने के कारण आवश्यकता अनुसार इस समय को बढ़ाया जा सकता है।