Haridwar News Today: हरिद्वार में शादी समारोह से लौटते समय महिला और भतीजे की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी से अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के पठानपुरा मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय अमजद अपनी 21 वर्षीय पत्नी गजाला और 6 वर्षीय भतीजे अबूबकर के साथ सुबह यूपी के सहारनपुर जिले में किसी रिश्तेदार की शादी मे शामिल होने के लिए बाइक से पहुंचे थे। जहाँ पर शादी समारोह कार्यक्रम निपटने के बाद तीनों बाइक से ही घर वापस लौट रहे थे तभी जैसे ही उनकी बाइक भगवानपुर पहुंची तो रास्ते मे सर्विस लेन पर काम चल रहा था जिसके चलते रास्ता बंद था और इस दौरान अमजद बाइक से न्यू मार्केट हाईवे पर चढ़ रहा था। तभी हाईवे पर चढ़ते समय बाइक को झटका लगा जिससे बाइक पर बैठी अमजद की पत्नी गजाला और उसकी गोद में बैठा 6 वर्षीय अबूबकर नीचे गिर गया इतने में ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अमजद की हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई शोर सुनते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े जिन्होंने ट्रैक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा वहीं महिला और बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।