anadolu yakası escort - bursa escort - bursa escort bayan - bursa bayan escort - antalya escort - bursa escort - bursa escort -
istanbul escort - istanbul escorts -
ümraniye escort - bursa escort - konya escort - maltepe escort - eryaman escort - antalya escort - beylikdüzü escort - bodrum escort - porno izle - istanbul escort - beyliküdüzü escort - ataşehir escort - van escort -
Connect with us
Haridwar traffic route divert
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

हरिद्वार

हरिद्वार में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लीजिए नया डायवर्जन प्लान

Haridwar Traffic Route Divert: हरिद्वार रूट हुआ डायवर्ट, नया डायवर्जन प्लान लागू, जानें लें क्या रहेगा नया रूट….

Haridwar Traffic Route Divert: गौरतलब हो कि बीते सोमवार से कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है जिसके चलते कावड़ यात्रियों का दबाव अधिक बढ़ गया है इसको ध्यान में रखते हुए मेले की शुरुआत होने के साथ ही यातायात रूट डायवज़र्न प्लान भी लागू कर दिया गया है। इस दौरान रात 12:00 से 3:00 तक हाईवे पर भारी वाहन चल सकेंगे और चंडी चौक से वाल्मीकि चौक वह शिव मूर्ति चौक तक तथा हर की पैड़ी और भीमगोडा बैरियर से हर की पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा वही हल्के वाहनों को लेकर भी डायवज़र्न की व्यवस्था लागू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ और यमुनोत्री धाम की राह होगी काफी सुगम, सड़क चौड़ीकरण को मिली हरी झंडी

ये रहेगा नया रूट:-

० दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्र के लिए अब दिल्ली, रामपुर तिराहा, देवबंद, गांगलहेडी, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाना होगा, वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
० नारसन में प्रवेश करने के बाद दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने के लिए बिझौली,एनएच344, भगवानपुर,मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाना होगा।
० हरियाणा-सहारनपुर से देहरादून-ऋषिकेश के लिए जाने वाले वाहन छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए आ जा सकेंगे।
०पंजाब-हरियाणा से नजीबाबाद- कोटद्वार व कुमांऊ जाने वाले वाहन दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर बाईपास से होते हुए बिलासपुर तिराहा, बिजनौर होते हुए पहुंचेंगे और वापस भी यहां से ही होगे।
०नारसन से नजीबाबाद-कोटद्वार जाने के लिए नगला इमरती, मैटाडोर तिराहा लक्सर, बालावाली होते हुए जाना होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब होमस्टे में ठहरने के लिए नहीं होंगे परेशान, होटलों की तरह होगी आनलाइन बुकिंग

०हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद- कोटद्वार जाने के लिए छुटमलपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिझौली एन344, नगला इमरती, मैटाडोर तिराहा लक्सर, बालावाली होते हुए जाना होगा, यहां से ही वापसी होगी।
०ऋषिकेश-देहरादून से नजीबाबाद जाने के लिए नटराज चौक, गौराज देवी, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स तिराहा, बैराज, चीला मार्ग, चण्डी चौकी, 4.2 तिरछा पुल, श्यामपुर होते हुए जाना होगा।
०चारधाम यात्रा के लिए नजीबाबाद- दिल्ली से जाने वाले वाहन श्रीनगर, पौडी, कोटद्वार, नजीबाबाद, बिजनौर, बिलासपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर बाईपास होते हुए जा सकेंगे।
०दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आ रहे वाहन मंगलौर, नगला इमरती, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क होंगे।
यह भी पढ़ें- Good news: ऋषिकेश हरिद्वार से दिल्ली के लिए प्रतिदिन दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व शेड्यूल

० यमुनानगर-सहारनपुर से आ रहे वाहन एनएच344 भगवानपुर, सालियर हाईवे, बिझौली, नगला इमरती, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशान घाट पुल होते हुए बैरागी पार्किंग पहुंच सकेंगे।
० नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार आने वाले वाहन चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल होते हुए गौरीशंकर- नीलधारा पार्किंग पहुंचेंगे।
० देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाई ओवर, नेपाली तिराहा, रायवाला, सप्तऋषि होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पहुंचेंगे।
० ऋषिकेश-पर्वतीय क्षेत्रों से यहां आ रहे वाहन ऋषिकेश, नटराज चौक, गौरा देवी चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स, बैराज, चीला मार्ग, हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए नीलधारा और गौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे।
० रूडकी से आ रहे वाहन बौंगला बाईपास, ख्याति ढाबा, हरिलोक, गुरूकुल कांगडी, सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक, बूढ़ीमाता तिराहा, श्रीयंत्र पुल, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 1238 पदों पर निकली बम्पर भर्ती

रोडवेज बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था:-

० देहरादून-ऋषिकेश से आ रही रोडवेज-प्राईवेट बस हाईवे से होते हुए सीधे मोतीचूर पार्किंग तक आ जा सकेगी। वहीं देहरादून-ऋषिकेश से मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल जाने वाली रोडवेज बसें नेपाली तिराहा, रायावाला, सप्तऋषि, दूधाधारी तिराहा, चण्डीपुल, श्यामपुर, चिडियापुर होते हुए जाएगी।
० नजीबाबाद से आने वाली बस चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिराहा पुल होते हुए गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग पहुंचेगी। जबकि नजीबाबाद से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाली रोडवेज बसें चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल, चंडीचौक, दूधाधारी तिराहा, सप्तऋषि, नेपाली फार्म तिराहा होते हुए जाएगी।
० दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आ रही रोडवेज बस सीधे हाईवे से होते हुए ऋषिकुल मैदान में बने अस्थाई बस स्टैंड पहुंचेगी।
० देहरादून से दिल्ली आने जाने के लिए रोडवेज बस मोहंड, छुटमलपुर होते हुए रवाना होगी।
० हरिद्वार, नजीबाबाद मार्ग पर कांवडियों का अधिक दबाव होने पर देहरादून-ऋषिकेश से मुरादाबाद, काशीपुर जाने क के लिए बसें देहरादून से मोहंड, गागलहेडी,देवबंद हाईवे से होते हुए मुजफ्फरगनर, जानसठ, मीरापुर, बिजनौर, नहटौर, धामपुर होते हुए आ जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने मरीजों को दी राहत, शुल्क में की कमी, जाने धामी कैबिनेट के अन्य फैसले

Haridwar News Today: पैदल जानें वालो के लिए:-

मेरठ मुजफ्फरनगर जाने के लिए पैदल कांवड़ यात्री हर की पैडी से गंगाजल लेकर रोडीबेलवाला रैंप, केशव आश्रम तिराहा, ओमपुल, रेगुलेटर पुल, शंकराचार्य चौक सेगंगनहर पटरी, सिंहद्वार चौक, आर्य नगर, लालपुल, जटवाड़ा पुल से गंगनहर पटरी होते हुए रवाना होंगे। नजीबाबाद की तरफ जाने के लिए सीसीआर चौक से बाई तरफ दीनदयाल पार्किंग अंडर पास, आस्था पथ,आनन्द वन समाधी पार्किंग, रोड़ीबेलवाला चौकी, सर्विस रोड से होते हुए चंडी चौक, 4.2 तिरछा पुल से होते हुए नहर पटरी मार्ग से रसियाबड़ होते हुए जांएगे।देहरादून-ऋषिकेश की तरफ जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी, भीमगोडा बैरियर, खडखडी चौकी, सूखीनदी बैरियर से दुधाधारी तिराहे होते हुए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश लक्सर से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, 22 जुलाई से शुरू होगा संचालन

ऑटो-विक्रम ई-रिक्शा के लिए प्लान:-

० देहरादून्-ऋषिकेश से आ रहे ऑटो-बिक्रम दूधाधारी अंडर पास से पहुंचकर वापस मोतीचूर पार्किंग पहुंचेंगे।
०ज्वालापुर-भेल की तरफ से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से वापस तुलसी चौक, देवपुरा तिराहे पहुंचेंगे।
० जगजीतपुर से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार तक आ जा सकेंगे।
० कनखल से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक तक आ जा सकेंगे।
०हिलबाईपास से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे तक आ जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार बनाएगी वृद्धावस्था पेंशन प्रक्रिया को सरल 60 पूरे होते ही खुद लग जाएगी पेंशन

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top