हरिद्वार में ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लीजिए नया डायवर्जन प्लान
० यमुनानगर-सहारनपुर से आ रहे वाहन एनएच344 भगवानपुर, सालियर हाईवे, बिझौली, नगला इमरती, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशान घाट पुल होते हुए बैरागी पार्किंग पहुंच सकेंगे।
० नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार आने वाले वाहन चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल होते हुए गौरीशंकर- नीलधारा पार्किंग पहुंचेंगे।
० देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाई ओवर, नेपाली तिराहा, रायवाला, सप्तऋषि होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पहुंचेंगे।
० ऋषिकेश-पर्वतीय क्षेत्रों से यहां आ रहे वाहन ऋषिकेश, नटराज चौक, गौरा देवी चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स, बैराज, चीला मार्ग, हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए नीलधारा और गौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे।
० रूडकी से आ रहे वाहन बौंगला बाईपास, ख्याति ढाबा, हरिलोक, गुरूकुल कांगडी, सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक, बूढ़ीमाता तिराहा, श्रीयंत्र पुल, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 1238 पदों पर निकली बम्पर भर्ती
रोडवेज बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था:-
० देहरादून-ऋषिकेश से आ रही रोडवेज-प्राईवेट बस हाईवे से होते हुए सीधे मोतीचूर पार्किंग तक आ जा सकेगी। वहीं देहरादून-ऋषिकेश से मुरादाबाद, काशीपुर, नैनीताल जाने वाली रोडवेज बसें नेपाली तिराहा, रायावाला, सप्तऋषि, दूधाधारी तिराहा, चण्डीपुल, श्यामपुर, चिडियापुर होते हुए जाएगी।
० नजीबाबाद से आने वाली बस चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिराहा पुल होते हुए गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग पहुंचेगी। जबकि नजीबाबाद से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाली रोडवेज बसें चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल, चंडीचौक, दूधाधारी तिराहा, सप्तऋषि, नेपाली फार्म तिराहा होते हुए जाएगी।
० दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आ रही रोडवेज बस सीधे हाईवे से होते हुए ऋषिकुल मैदान में बने अस्थाई बस स्टैंड पहुंचेगी।
० देहरादून से दिल्ली आने जाने के लिए रोडवेज बस मोहंड, छुटमलपुर होते हुए रवाना होगी।
० हरिद्वार, नजीबाबाद मार्ग पर कांवडियों का अधिक दबाव होने पर देहरादून-ऋषिकेश से मुरादाबाद, काशीपुर जाने क के लिए बसें देहरादून से मोहंड, गागलहेडी,देवबंद हाईवे से होते हुए मुजफ्फरगनर, जानसठ, मीरापुर, बिजनौर, नहटौर, धामपुर होते हुए आ जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने मरीजों को दी राहत, शुल्क में की कमी, जाने धामी कैबिनेट के अन्य फैसले
Haridwar News Today: पैदल जानें वालो के लिए:-
मेरठ मुजफ्फरनगर जाने के लिए पैदल कांवड़ यात्री हर की पैडी से गंगाजल लेकर रोडीबेलवाला रैंप, केशव आश्रम तिराहा, ओमपुल, रेगुलेटर पुल, शंकराचार्य चौक सेगंगनहर पटरी, सिंहद्वार चौक, आर्य नगर, लालपुल, जटवाड़ा पुल से गंगनहर पटरी होते हुए रवाना होंगे। नजीबाबाद की तरफ जाने के लिए सीसीआर चौक से बाई तरफ दीनदयाल पार्किंग अंडर पास, आस्था पथ,आनन्द वन समाधी पार्किंग, रोड़ीबेलवाला चौकी, सर्विस रोड से होते हुए चंडी चौक, 4.2 तिरछा पुल से होते हुए नहर पटरी मार्ग से रसियाबड़ होते हुए जांएगे।देहरादून-ऋषिकेश की तरफ जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी, भीमगोडा बैरियर, खडखडी चौकी, सूखीनदी बैरियर से दुधाधारी तिराहे होते हुए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश लक्सर से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 4 स्पेशल ट्रेनें, 22 जुलाई से शुरू होगा संचालन
ऑटो-विक्रम ई-रिक्शा के लिए प्लान:-
० देहरादून्-ऋषिकेश से आ रहे ऑटो-बिक्रम दूधाधारी अंडर पास से पहुंचकर वापस मोतीचूर पार्किंग पहुंचेंगे।
०ज्वालापुर-भेल की तरफ से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से वापस तुलसी चौक, देवपुरा तिराहे पहुंचेंगे।
० जगजीतपुर से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार तक आ जा सकेंगे।
० कनखल से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक तक आ जा सकेंगे।
०हिलबाईपास से आने वाले ऑटो-विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे तक आ जा सकेंगे।