Harshika Rikhari international yoga: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाडी श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिखेरेंगी अपने हुनर का जादू…………
Harshika Rikhari international yoga:
उत्तराखंड के होनहार प्रतिभाशाली बच्चे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहें वह क्षेत्र शिक्षा के साथ खेल जगत का हो या फिर योगा में अपना हुनर दिखाने का। यहाँ के होनहार बच्चे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और यह सब उनकी कड़ी मेहनत के साथ उनके समर्पण का नतीजा है जिससे वो अपनी पहचान विशेष क्षेत्र में बना रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल कर रहे हैं आज इसी कड़ी में हम आपको एक बार फिर से हल्द्वानी की नन्हीं गुड़िया हर्षिका रिखाडी से रूबरू करवाने जा रहे है। जिनका चयन इंटरनेशनल योग प्रतियोगिता में हुआ है और यह अपने योग का उत्कृष्ट प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के कोलंबो में करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी की हर्षिका रिखाडी ने योग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान
Sri Lanka Colombo international yoga competition
राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड बंदोबस्ती की रहने वाली 7 वर्षीय नन्ही गुड़िया हर्षिका रिखाड़ी इतनी कम उम्र मे योग के ऐसे ऐसे आसन कर लेती हैं जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह जाता है। हर्षिका रिखाड़ी अभी कक्षा तीन में पढ़ती है जो पिछले 1 साल से योगासन में कई सारे गोल्ड मेडल के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुकी है इसके साथ ही हर्षिका जिमनास्टिक की कला में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इतनी छोटी उम्र में हर्षिका योगासन के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर सिर्फ हल्द्वानी शहर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही है। हर्षिका रिखाड़ी के पिता भुवन रिखाड़ी और माता मोनिका रिखाड़ी का कहना है कि हर्षिका की बचपन से ही योग में रुचि रही है जो पिछले दो साल से योग की ट्रेनिंग ले रही है। दरअसल हर्षिका ने 26 मई को हरिद्वार में आयोजित योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था जिसमें उन्होंने 5 से 10 आयु वर्ग के अंतर्गत टेडिशनल योगा में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया और अब उनका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाली योग प्रतियोगिता में हुआ है जहाँ पर एक बार फिर से वह अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने भरी हौसलों की उड़ान योगासन में राष्ट्रीय स्तर पर जीते पुरस्कार..