Kamal Rawat Martyr Pauri Garhwal : सोमवार दोपहर को हुई थी पत्नी से बात, देर रात आ गई शहादत की खबर, पत्नी बेसुध, मासूम बेटियों के सिर से उठा पिता का साया….
Kamal Rawat Martyr Pauri Garhwal
बीते सोमवार को शाम करीब साढ़े तीन बजे जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के शहीद पांच जवानों में से एक नाम पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम नौदानू निवासी हवलदार कमल सिंह रावत का नाम भी शामिल हैं जिन्होंने मां भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। बता दें कि कमल सिंह की पत्नी एवं बच्चे कोटद्वार के पदमपुर में किराए के कमरे में रहते हैं। कल दोपहर को कमल की बात वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी एवं बच्चों से हुई थी जिसमें उन्होंने गस्त पर जाने की बात अपनी पत्नी से कही थी । पत्नी को क्या मालूम था कि उसकी यह आखिरी वीडियो कॉल होगी। पति की शहादत की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें- Kathua terror attack टिहरी के विनोद भंडारी भी शहीद 3 महीने पहले पत्नी ने दिया था बेटी को जन्म
Kamal Rawat saheed Kathua attack बताते चलें कि बीते 20 जून को कमल अपने गांव की पूजा में शामिल होने के लिए गांव आए थे ।शहीद कमल अपने घर के इकलौते चिराग थे उनकी तीन बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है।कुछ वर्ष पूर्व ही उनके पिता का देहांत हो गया था।बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए उन्होंने अपनी पत्नी एवं बेटियो को कुछ महीने पहले ही कोटद्वार शिफ्ट किया था, कमल की बड़ी बेटी 5 वर्ष तथा छोटी बेटी 3 वर्ष की है।कमल की माता तथा दादी गांव में रहते हैं। पति की शहादत की खबर के बाद पत्नी एवं बच्चे भी गांव चले गए हैं।
यह भी पढ़ें- Kathua terror attack: रूद्रप्रयाग के आनंद रावत शहीद, 2 बेटों के सिर से उठा पिता का साया