मानसूनी सीजन में इस बार पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अपना कहर कुछ ज्यादा ही बरपा रहा है। खासतौर पर हिमाचल और उत्तराखंड के पर्वतीय भूभाग में हुई रिकॉर्ड तोड भूस्खलन की घटनाएं इस बात को सही साबित करती है। हिमाचल प्रदेश में रौद्र रूप दिखाने के बाद अब राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से भयानक भूस्खलन की घटनाएं लगभग रोज ही सामने आ रही है। ऐसा ही एक भयावह विडियो आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रहा है। जहां टनकपुर-चंपावत के बीच स्वांला में पहाड़ से भारी मलबा आने से सड़क बंद हो गई है। वो तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई अन्यथा एक भयावह हादसा हो सकता था। विडियो में देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि पहाड़ों में इस कदर होती भूस्खलन की ये घटनाएं किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। विदित हो कि टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से आए दिन पहाड़ टूटने के ऐसे भयावह विडियो सामने आ रहे हैं।
स्वाला में गिरा भारी भरकम पहाड़ आज रोड खुल पाना मुश्किल, #जनपद_चम्पावत में #चम्पावत_टनकपुर #राष्ट्रीय_राजमार्ग पर #स्वाला के पास पहाड़ दरकने व लगातार #पत्थर गिरने के कारण #राजमार्ग बन्द है। पुलिस व प्रशासन द्वारा #राजमार्ग_को_खोले जाने के प्रयास किये जा रहे है । आज दिनांक को राजमार्ग खुलने की सम्भावना नही है।
अतः सर्वसम्मानित जनता से #अपील की जाती है कि #राजमार्ग_खुलने तक उक्त मार्ग का प्रयोग न करें । यदि टनकपुर –चम्पावत आना जाना अतिआवश्यकिय हो तो #लोहाघाट_देवीधूरा_हल्द्वानी_टनकपुर मार्ग का प्रयोग कर सकते है तथा अपनी यात्रा शुरू करने से पहले जनपद पुलिस के #हेल्प_लाइन न0 112, 05965-230607, 9411112984 पर कॉल कर रोड़ के सम्बन्ध में जानकारी कर ले।
Posted by Champawat 1 on Sunday, August 22, 2021