Connect with us
Uttarakhand Heavy Rain in kumaun garhwal region highway blocked

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: तेज आंधी तूफान से उड़ी मकान की छत, भारी बारिश से कुमाऊं गढ़वाल में कई हाइवे बंद

Uttarakhan: भारी बारिश(Heavy Rain) से नदी नाले उफान पर, कुमाऊं गढ़वाल में कई हाइवे बंद

उत्तराखंड(Uttarakhand) में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। तेज आंधी तूफान की वजह से उत्तरकाशी जिले के नगाणगांव में एक घर की छत उड़ गई। वही मूसलाधार बारिश(Heavy Rain) से पर्वतीय क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से चम्पावत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली 16 सड़कें बंद हो गई हैं। अगर बात करें गढ़वाल मंडल की तो राज्य के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार रात से शनिवार तड़के तक बारिश जारी रही। जिस कारण बदरीनाथ हाईवे गुलाबकोटी के बाद मलबा आने से बंद हो गया। वहीं कुमाऊं की बात करें तो यहां पिथौरागढ़ घाट सड़क पर मीना बाजार के पास मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है। पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग बंद है। चंपावत जिले में बारिश के कारण मलबा आने से पूर्णागिरी मार्ग भी बंद पड़ा है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे भी शुक्रवार सुबह बाटुली और आरतौला-पनवानौला के बीच दो स्थानों पर मलबा आने से करीब तीन घंटे बंद रहा।

भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने‌ अपने पूर्वानुमान में जहां 12 जुन से 16 जून तक पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी गढ़वाल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!